Syndicate Bank se loan kaise le : स्वागत है आप सभी का एक और नये पोस्ट में, तो आज की इस लेख में हम सभी जानेंगे, सिंडिकेट बैंक से लोन कैसे ले, कितना मिलेगा, कितने इंटरेस्ट लगेगा, कितने दिनों के लिए मिलेगा। इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे, यदि आप भी इस बैंक से पर्सनल लोन, एजुकेशन ऋृण या अन्य प्रकार के कर्ज लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति पैसा के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं कहीं ना कहीं हम जैसे कई ऐसे देशवासियों है जो किसी ना किसी दरवाजे या कंपनी से ऋृण के लिए आवेदन करते हैं लेकिन प्राप्त नहीं हो पता है ऐसी स्थिति में हम काफी घबरा जाते हैं.
कि आखिर अब कौन पैसा दे और कहां मिलेगा, अपने देखा होगा कि ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने गांव, मोहल्लों में कई व्यक्तियों से ऋण के लिए अपील किए. लेकिन नहीं दिया, ऐसी सिचुएशन में syndicate बैंक यानि केनरा बैंक ऋृण कि अनुमति देती है. आप इनके ऑफिशियल साइट की मदद से अपने हिसाब से ऋण के लिए अपील कर सकते हैं आज हम इन्हीं के ऊपर पूरी जानकारी शेयर किए हैं।
हर किसी को पता है कि आज के वक्त में किसी से भी कर्ज ले रहे हैं तो हमे उनके बारे में संपूर्ण जानकारी जाने की कोशिश करनी हैं. तू मैं आपको बता दूं सिंडिकेट बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है। जिसकी स्थापना 1925 में उदुप्पी में हुई थी। 19 जुलाई 1969 को सिंडिकेट बैंक राष्ट्रीयकृत कर दिया गया था। इसकी CEO Mrutyunjay Mahapatra 2018 में बना था, यह कई देशों में स्थित था जैसे कि इंडिया यूनाइटेड किंगडम, Oman, हालांकि अभी Syndicate बैंक कि उत्तराधिकारी canara Bank बन चुका है।
Contents
- 1 Syndicate बैंक से लोन कैसे ले । Syndicate Bank se loan kaise le?
- 2 सिंडिकेट बैंक से कितना लोन मिलेगा?
- 3 सिंडिकेट से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
Syndicate बैंक से लोन कैसे ले । Syndicate Bank se loan kaise le?
इतना सब देखने के बाद अब आपके मन में यह जरूर विचार आ रहे होंगे आखिर यह बैंक लोन कैसे देगा, तो आपको बता दूं कि syndicate बैंक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विधि के द्वारा देने की अनुमति देता है जिससे कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है बस इनकी ऑफिशियल साइट या बैंक ब्रांच विजिट करना है साथ में नीचे दिए गए सभी दस्तावेज को अवश्य ले जाना है।
सिंडिकेट बैंक से कितना लोन मिलेगा?
यह बैंक आपको आधार, सिविल score तथा पेन कार्ड के आधार पर कर्ज देती है ऐसे तो syndicate बैंक ₹20,000 से ₹3,00000 तक का पर्सनल लोन प्रोवाइड कराती हैं तो आप निश्चित कर सकते हैं कि आपको कितना पर्सनल लोन लेना हैं।
सिंडिकेट से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
अब तो बैंक भी समय की मांग करती हैं. अब तो बैंक भी समय की अवधि देती हैं बैंक के ऑफिशल साइट के अनुसार बता दें कि यहां पर 5 साल के लिए लोन प्रदान करती हैं यदि आप कम समय के लिए लेना चाहते हैं तो भी अपील कर सकते हैं।
Syndicate से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
Syndicate बैंक 8.50 से 13.53 परसेंट तक ब्याज पर ऋण वितरण करता है कि समय पर आधारित होता है यदि कोई व्यक्ति कम समय के लिए लोन लेते हैं तो उसे कम इंटरेस्ट पर ब्याज लग सकते है।
- ऋृण राशि: ₹1,00000
- लोन अवधि : 2.5 साल
- ब्याज दर : 9.64%
- प्रक्रमण शुल्क: 0.05%
- कुल ब्याज : 30 M = ₹10,664
- Loan पैसा : ₹1,00000
- कुल Loan राशि : ₹100000+ ₹10664= ₹110,664
- EMI प्रतिमहिना : ₹3,688
सिंडिकेट बैंक loan Processing Fee कितनी देनी होगी?
बैंक के नियमों के अनुसार हर एक लोन धारा को 0.05 Processing Fee देने होंगे साथ में कागजात फिक्स ₹500 तक भी लग सकते है हालांकि यह आपको बैंक शाखा के द्वारा ही निश्चित होता है कि कितना लगेगा तो आप अपने नजदीकी बैंक शाखा विजिट करके इनके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करे।
Syndicate से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
अब आपके मन में यह जरूर सवाल आ रहा होगा कि आखिर यह बैंक कोन सी कागजात पर पैसा देगा, आप सभी को मालूम भी होगा कि आज के वक्त में सबसे लोकप्रिय आधार है हर एक बैंक अपने ग्राहकों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक तथा पेमेंट स्लिप उपस्थित मे देती हैं ताकि कस्टमर की सभी जानकारी पता चल पाए कि आखिर वह लोन लेने के लिए इच्छुक है।
सिंडिकेट बैंक से लोन कौन – कौन ले सकता है?
- जिनके पास आधार कार्ड हो।
- जिनके पास पैन कार्ड हो।
- जिन्हें हर महीने पेमेंट आता हो है।
- भारतीय नागरिक हो।
- स्थाई प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- व्यक्ति कीउम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- सिबिल score 600 से 750 होनी चाहिए।
- किसी दूसरे बैंक की ऋृण चालु नहीं होना चाहिए।
Syndicate Bank loan details?
बैंक का नाम | Syndicate Bank loan |
उम्र | 21 साल से 60 साल तक |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
लोन राशि | 20,000 से लेकर 3 लाख तक |
दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, पेटेंट स्लिप |
syndicate bank loan | online आवेदन |
सिंडिकेट बैंक से ही लोन क्यों ले?
हर कोई जानना चाहता है कि आखिर syndicate बैंक से लोन क्यों ले क्या फायदा मिलेगा. तो हम आपको बता दूं कि यह निश्चित नहीं है कि आप इसी बैंक से लें आप इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं और मैंने आपको ऊपर भी बताएं कि यह बैंक कई वर्षों से देशवासियों को बैंकिंग से लेकर ऋण की सुविधा प्रदान कर रही है तो इससे आप विश्वास कर सकते हैं।
सिंडिकेट से होम लोन कैसे लें। Syndicate bank home loan online apply?
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है करने के बाद सर्च करना है Www.canarabank loan bank.com इस वेबसाइट पर विजित करना है इस के बाद आपको कुछ इस तरह से अवसर मिलेंगे।
जैसे ही आते हैं आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन दिखाई दे रहा है
- यहां पर क्रेडिट कार्ड लोन
- बिजनेस लोन
- होम लोन
- पर्सनल लोन
- ऐसे बहुत सारे लोग देखने को मिल जाता है जिसमें कि हमको लोन पर क्लिक करना है जैसे ही आप लोन पर क्लिक करते हैं आपके सामने फिर से दूसरा पेज ओपन हो जाएंगे कुछ इस तरह से
यहां पर आप देख रहे हैं बहुत सारे कॉलम को भरना पढ़ रहा है जिसमें कि हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से कॉलम को भारत सकते हैं लोन लेने के लिए
- सबसे पहले आपको कितना लोन लेना है वह सेलेक्ट कर लेना है
- आप महीने में किस तरह से काम करते हैं सैलरी लेकर या फिर बिजनेस करके इसे भरें
- आप का मंथली इनकम कितना है
- मोबाइल नंबर दर्ज कर दे आज देखेगा वही मोबाइल नंबर दर्ज कीजिएगा जिसमें की ओटीपी प्राप्त होता हो
- सिटी भरना है
- इसके बाद आप सैलरी किस तरह से लेते हैं बैंक अकाउंट में लेते हैं या फिर किस लेते हैं वह चीज आप भरे भरने के बाद
- सैलरी आप कौन से बैंक अकाउंट में लेते हैं उस बैंक का नाम दर्ज कर दें या फिर cass लेते हैं तो no करके छोड़ दे
- इसके बाद आप अपना पूरा नाम दर्ज कर दे
- आधार कार्ड का नंबर सही तरीके से भर दे और पैन कार्ड का नंबर इसके बाद आप लाइनों पर क्लिक कर दो अप लाइनों पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक दूसरा पेज ओपन हो जाएंगे
इसके बाद आप जितना लोन अमाउंट लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके अप्लाई now पर क्लिक कर दें आपके सामने क्लिक करते ही 5 से 10 मिनट के अंदर आपके बैंक अकाउंट में अमाउंट राशि आ जाएगा
निष्कर्ष :- आशा करते हैं Syndicate Bank se loan kaise le. यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा आज हमने इस लेख में syndicate बैंक की संपूर्ण जानकारी जाने, जैसे कि कितना लोन मिलेगा, कितने दिनों के लिए मिलेगा, कितना इंटरेस्ट लगेगा और हर महीने कितना जमा करना होगा। उन सभी के बारे में संपूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त किये। उम्मीद है कि इससे पढ़ने के बाद लोन की सुविधा उपलब्ध हुआ होगा.
क्योंकि जितने भी स्टेप शेयर किया है वह हर एक लोन धारा के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट था आप से रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अन्य दोस्तों को सोशल मीडिया के दौरान साझा करें।
इसे भी पढ़ें :-