Bajaj Finance Loan Account Number check कैसे करे - Mkalla

Bajaj Finance Loan Account Number check कैसे करे

Bajaj Finance loan account number check कैसे करे. वर्तमान समय में हर कई जानना चाहते हैं कि क्यों ना आर्टिकल के माध्यम से loan account Kya Hai. इस बारे में बताया जाये। अगर आप जानना चाहते हैं. तो इस लेख में हम आपको इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

बजाज फाइनेंस लोन अकाउंट क्या है. तो मैं आपको बता दूं कि जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बजाज से लोन पे कोई सामना लेते हैं तो उस स्थिति में एक लोन अकाउंट ओपन होता है.

जिसके द्वारा कभी भी EMI भुगतन कर सकते हैं. इसे लोन आईडी भी कह सकते हैं अब बात कर लेते हैं कि आखिर लोन अकाउंट की आवश्यकता कब होती है और इसके फायदे क्या है.

यदि आप कोई भी प्रोडक्ट लोन पर प्राप्त किए हैं जिसका emi हर महीने जमा करते हैं तो वह प्रोडक्ट किसी ना किसी Finance कंपनी के द्वारा आप को दिया जाता है मगर अधिकतम ऐसे व्यक्ति हैं जो बजाज फाइनेंस के द्वारा सामान किस्तों पर प्राप्त किए हैं.

तो आपको बता दूं कि जब आप किसी दूसरे वॉयलेट के द्वारा एमआई भुगतान करते हैं तो उस समय लोन अकाउंट की आवश्यकता होती है.

मान लीजिए आप किसी दूसरे मोबाइल wallet के द्वारा घर बैठे एमआई भुगतान करने के बारे मे सोचते हैं तो उस स्थिति मे लोन अकाउंट नंबर की आवश्यकता होती है. तभी आप एक सही अकाउंट में पैसा भुगतान कर पाएंगे।

ऐसे तो खुद बजाज Finance एप्लीकेशन है जिसके द्वारा repayment कर सकते हैं मगर अधिकांश व्यक्तियों के पास phonePe, गूगल पर तथा Paytm मोबाइल वॉलेट है जिसके help से emi जमा करना चाहते हैं।

Bajaj Finance loan account number check कैसे करें?
Bajaj Finance loan account number check

अपनी लोन अकाउंट नंबर देखने के लिए आपको बजाज Finance एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना होगा यदि आप पहले से ही कर चुके हैं तो ठीक है.यदि नहीं किए हैं तो अभी आप रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से लॉगिन करें इसके बाद bajaj Finance अप्प खोले।

  • तो सबसे पहले bajaj अप्प open करे।
  • अब होम टैब पर क्लिक करे।
  • इसके बाद EMI Card विकल्प पर क्लिक करे।
  • Loans टैब पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने वह प्रोडक्ट देखाई देगे. जिसे आपने एमआई पर खरीदे हैं तो बस उस समान पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद product के नाम और सभी details देखाई देने लगेगें।
  • उस product के नाम के नीचे Loan account number दिखाई देगे।

बस आपको लोन अकाउंट नंबर को कॉपी कर लेना हैं या फिर कहीं भी लिख ले, इसके बाद आप loan account नंबर से किसी भी मोबाइल wallet के द्वारा एमआई भुगतान कर सकते हैं.

यदि आप एक से ज्यादा सम्मान ऋृण पर प्राप्त किए हैं तो बस उस प्रोडक्ट के नाम पर क्लिक करते जाना है और आपके सामने उस प्रोडक्ट का लोन नंबर शो करने लगेगा।

मान लीजिए आप एक या दो से अधिक प्रोडक्ट अलग-अलग केटेगरी का हैं. यानि अपने विवो का मोबाइल लोन पर लिए हैं इसके साथ TV खरीदे है तथा लैपटॉप भी बजाज Finance से Finance करवाई है. तो आप एक-एक करके लोन अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs Bajaj Finance loan account number check
Bajaj Finance से मोबाइल लोन ले सकते हैं?

जी हां बिल्कुल आप ले सकते हैं. ऐसी बहुत मोबाइल यूजर हैं जिनके पास पैसा कम है तो ऐसे में वह बजाज फाइनेंस से डाउन पेमेंट में एक न्यू मोबाइल ले सकते हैं. यह आप ऑनलाइन और ऑफलाइन booking कर सकते हैं।

Bajaj Finance अप्प से loan अकाउंट नंबर कैसे निकाले?

सबसे पहले bajaj अप्प खोले, इसके बाद EMI Card पर टैब करे, अब उस समान पर क्लिक करे, इसके बाद आपके सामने loan account number शो करने लगेगें।

बजाज फिन ऑन से मोबाइल कितना % ब्याज पर मिलेगा?

बजाज अपने कस्टमर को किसी भी प्रोडक्ट पर 0% का ब्याज दर देता है।

क्या हम लोन पर मोबाइल ले सकते हैं?

जी हाँ बिल्कुल ले सकते हैं इसके लिए आपका उम्र 18 से अधिक होना चाहिए और आपके पास pan कार्ड तथा पहचान पत्र होना चाहिये।

बिना loan अकाउंट के बजाज फाइनेंस मे EMI कैसे भुगतान करे?

यदि आपको लोन अमाउंट नंबर नहीं मालूम है तो आप बजाज फाइनेंस में एमआई जमा नहीं कर सकते हैं इसके लिए बजाज फाइनेंस एप्लीकेशन में लॉगइन करना है और एमआई कार्ड पर क्लिक करके लोन नंबर निकाल लेना है।

अंतिम बात :-

आज हमने इस लेख से सीखा Bajaj Finance loan account number check कैसे करे. इन दोनों के बारे में हमने सरल भाषा में जानकारी प्राप्त किये, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

यदि आपके मन में bajaj Finance से संबंधित कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे. और हाँ, star जरूर दे कर जाए।

इसे भी देखे :-