जम्मू और कश्मीर बैंक से personal Loan कैसे ले । Online आवेदन, लोन राशि, ब्याज दर, Documents - Mkalla

जम्मू और कश्मीर बैंक से personal Loan कैसे ले । Online आवेदन, लोन राशि, ब्याज दर, Documents

Jammu Kashmir Bank se personal loan Kaise le :- वर्तमान समय में बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो सुरक्षित और आसान तरीके से लोन प्राप्त करना चाहते हैं कहीं ना कहीं आप भी लोन के बारे में सर्च कर रहे हैं, जहां पर बहुत सारे एप्लीकेशन शो किया होगा, ओर अपने आवेदन भी किए होगे.

लेकिन आपको कहीं भी ऋृण नहीं मिला हैं, तो आज हम आपको जम्मू कश्मीर बैंक से पर्सनल लोन कैसे लेना है कैसे अप्लाई करना है और कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे तथा किन व्यक्तियों को लोन मिलेगा. इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

आप जम्मू कश्मीर खाताधारक है या नहीं भी है तो भी आप इस बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। आपको तो पता होगा कि आज के वक्त में कई एप्लीकेशन आ चुके हैं जहां पर लोगों को लोन के नाम पर अधिक ब्याज लेते हैं जिसे यूजर काफी परेशान है.

यदि आप सही ब्याज और सुरक्षित से ऋृण लेना चाहते हैं तो जम्मू कश्मीर बैंक है जो सदियों से देशवासियों को बैंकिंग सेवाएं की अनुमति देता है और आज से ही नहीं कई वर्षों से अपने ग्राहकों को कई प्रकार की ऋृण प्रभासी की हैं इनके द्वारा पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन और प्लॉट लोन, कार लोन तथा टू व्हीलर लोन इत्यादि। 

J&b बैंक से लोन कैसे ले?

देश में चल रही भीड़ के करण हर एक बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रही है आज बैंकिंग सेवा में कई सर्विस जोड़ चुके हैं जिससे ग्राहक घर बैठे आनंद ले सके, अब तक लोन भी ऑनलाइन हो चुका हैं यदि आप ऋृण के लिए इच्छुक है.

जम्मू और कश्मीर बैंक से personal Loan कैसे ले । Online आवेदन, लोन राशि, ब्याज दर, Documents

तो jkbank साईट से आवेदन कर सकते है आपको बता दूं कि जम्मू कश्मीर बैंक अपने देशवासियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन ऋण प्रदान करती हैं आप बैंक शाखा विजिट करके भी आवेदन कर सकते हैं अन्यथा ऑफिशियल साइट के माध्यम से requst कर सकते हैं जिनके बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप साझा किए है।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक से कितना लोन मिलेगा?

अभी आप या आप जैसे कई व्यक्ति होंगे, जो यह जानना चाहते है कि आखिर कम राशि ले सकते हैं या फिर अधिक ऋृण पैसा मिलेग अन्यथा कितना ऋृण मिलेगा। तो बैंक के अनुसार हर एक देशवासियों को ₹50,000 से लेकर 75 लाख तक का पर्सनल लोन मिलेगा।

Jammu & Kashmir बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

यह बैंक 6 महीने से 10 साल के लिए loan प्रोवाइड कराती है यदि कोई व्यक्ति 10 साल में चुकाना चाहता है तो जम्मू कश्मीर बैंक ऐसे व्यक्ति के लिए अधिक समय पर देती है यदि आप 1 से 2 साल के लिए आवेदन करते हैं तो आपके ऋृण राशि के हिसाब से समय निश्चित किया जाएगा।

Jammu & Kashmir Bank से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?

देखिए कश्मीर बैंक 12.20%-13.30% का ब्याज लेता है यदि कोई व्यक्ति कम समय या अधिक समय के लिए ऋण प्राप्त करता है तो उन्हें उस हिसाब से ब्याज देना होगा, मान लीजिए आपको w लाख 50 हजार का ऋृण लेते है तो इसमें 13.30 परसेंट का ब्याज दर लगेगा और अलग से कागजात फीस देने होते हैं।

  • ऋृण राशि: ₹2,50,000
  • लोन अवधि : 2 साल
  • ब्याज दर : 13.30%
  • प्रक्रमण शुल्क: 1%
  • कुल ब्याज : 24 M = ₹36,104
  • Loan पैसा : ₹2,50,000
  • कुल Loan राशि : ₹250,000+ ₹36,104= ₹2,86,104
  • EMI प्रतिमहिना : ₹11,921

जम्मू एंड कश्मीर बैंक से लोन लेने के लिए दस्तावेजों की जरूरत है?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पेमेंट स्लिप  
  • स्थाई प्रमाण पत्र

जम्मू एंड कश्मीर बैंक से पर्सनल लोन कौन – कौन ले सकता है?

हम में से कई ऐसे लोन धारक होंगे, जो सोच रहे होंगे कि आखिर हमें लोन मिलेगा या नहीं, तो मैं आपको बता दूं कि यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ रिक्वायरमेंट है यानी बैंक की पॉलिसी होती है.

कि हर एक व्यक्ति के पास यह सभी चीजें होनी चाहिए, तभी उस व्यक्ति को लोन दिया जाता है, लोन उपभोक्ता के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और सैलरी प्रसेंस होनी चाहिए तथा उसकी उम्र 18 साल से कम नही होनी चाहिए सभी कश्मीर बैंक लोन प्रोवाइड कराती है।

Jammu & Kashmir Bank Bank loan details?

बैंक का नाम j&k Bank loan
उम्र 18 साल से 60 साल तक
लोन का प्रकार Personal Loan
लोन राशि  50,000 से लेकर 75 लाख तक
दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड
J&k bank loan   online आवेदन
जम्मू एंड कश्मीर बैंक से लोन क्यों ले?

बैंक हमेशा ही ब्याज और समय के अनुसार लोन देते है इसके अलावा हम जितना चाहे उतना लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, हम स्वयं अपने फोन से आवेदन कर सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान है, इसके अलावा समय से पहले ड्यूटी नही लगाते हैं यह पुरी प्रक्रिया घर बैठे कर सकते हैं। जिसमे 0 सिबिल score पर मिल जाते है।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें। J&K Bank Personal Loan Apply online?

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर घर बैठे लोन कैसे अप्लाई करें, तो इसके लिए जम्मू कश्मीर बैंक अपने ऑफिशियल साइट के द्वारा अप्लाई करने का विकल्प दिए हैं तो बस हमें गूगल पर जम्मू कश्मीर बैंक लोन साइट खोलना है या नीचे लिंक पर क्लिक करना है।

  • सबसे पहले jkbank.com साइट खोले।
  • नीचे apply online ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम दर्ज करे।
  • Email id और मोबाइल नंबर डाले।
  • घर का पूरा पता भरे।
  • राज्य चयन करें।
  • बैंक शाखा नाम चयन करे।
  • अब पर्सनल Loan ऑप्शन सिलेक्ट करे।
  • कैप्चर कोड डाले।
  • Submit पर क्लिक करें।

आपके द्वारा दिए गए request from जम्मू कश्मीर बैंक के लोंग टीम तक चले गए हैं इसके बाद 20 से 30 मिनट के अंदर आपसे कांटेक्ट करेंगे, जिसमे कुछ सत्यापन करेगे, यानि डॉक्यूमेंट सीमित करवाएंगे या बैंक ब्रांच भी बुला सकते हैं इसके बाद तुरंत ही लोन राशि आपके खाते में भेज देगे। तो यह प्रक्रिया थी online, जिससे जम्मू कश्मीर बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष :- आज हमने सीखा Jammu Kashmir Bank se personal loan Kaise le. कितना लोन मिलेगा, कितना दिनों के साथ मिलेगा, कुल ब्याज दर कितना लगेगा और हर महीने जमा कितना करना पड़ेगा, इसके बावजूद घर बैठे अप्लाई कैसे करें। इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाने.

साथ मे यह भी पता चला कि आखिर बैंक से लोन लेने के फायदे किया हैं। आशा करते है कि इस लेख में जितने भी जानकारी शेयर वह हर एक जम्मू कश्मीर बैंक खाता धारा के लिए महत्वपूर्ण था अपने रिक्वेस्ट है कि अपने दोस्तों के साथ साझा करें ताकि आपके दोस्त भी ऋण प्राप्त कर सके।

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment