Bank of India का ATM कैसे ब्लॉक करे। जानिए 4 तरीका - Mkalla

Bank of India का ATM कैसे ब्लॉक करे। जानिए 4 तरीका

Bank of India ka atm card kaise block kare-: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस नए आर्टिकल में, तो इस आर्टिकल में जानेंगे कि बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें। और इसके कितने तरीके हैं।

वैसे तो आप सभी को पता ही है कि एटीएम खो जाने पर मुश्किल में पड़ सकते हैं। जिसके कारण हमारे खाते से पैसा निकल भी सकता है या कार्ड को मिस यूज हो सकता है। तो बंद करवाने के लिए हमें यह जानना जरूरी है कि कार्ड ब्लॉक करने की विधि कौन सी सही रहेगी।

आपको बता दू कि बैंक दो विधि के द्वारा कार्ड ब्लॉक करने का अनुमति देता है पहला कि temprealy ब्लॉक करवा सकते हैं दूसरा परमानेंटली ब्लॉक करवा सकते हैं। temprealy में हम दोबारा कार्ड को सक्रिय कर सकते हैं परमानेंटली ब्लॉक होने पर दोबारा चालू नहीं कर सकते हैं बल्कि इसके बदले न्यू कार्ड ले सकते हैं।

debit कार्ड बंद करवाने के लिए सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ब्लॉक करवा सकते हैं लेकिन इसके अलावा आज हम 4 और तरीका बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।

इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े, तभी एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं। यदि कार्ड खो गया है या गायब हो चुका है तो उसे रिकवरी कैसे करना हैं यह भी जानेंगे।

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के तरीके?
Bank of India का ATM कैसे ब्लॉक करे। जानिए 4 तरीका

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने के सबसे आसान तरीका हैं लेकिन हम इस पोस्ट में आपको 4 तरीकों के बारे में बताएं हैं उन 4 विकल्प के द्वारा कर सकते है। बस 2 से 3 मिनट के अंदर कार्ड ब्लॉक हों जायेगा।

  1. बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर केयर में कॉल करके बंद करवा सकते है।
  2. मोबाइल बैंकिंग से कर सकते है।
  3. ईमेल आईडी से अपील कर सकते हैं।
  4. बैंक शाख से संपर्क करके ब्लॉक करवा सकते हैं।

Bank of India ka atm card kaise block kare । बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें?

बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को कस्टमर केयर के द्वारा भी कार्ड ब्लॉक करने का विकल्प प्रदान किया है। यदि हमे घर बैठे बंद करवाना हैं तो 18004251112 इस नंबर पर कॉल करें।

  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर या किसी के मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर को कॉल करें। इस नंबर पर 18004251112
  • जैसे ही इस नंबर पर कॉल करते हैं तो सबसे पहले भाषा चुनने का ऑप्शन आएगा आप भाषा हिंदी या इंग्लिश चयन करे. जैसे ही एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का ऑप्शन आएगा। तो उस बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे कस्टमर केयर से आप संपर्क होगा तो आप से verify करने के लिए जन्मतिथि पूछे जाएंगे। तो खाता धारक का जन्मतिथि बताइएगा।
  • उसके बाद आपसे अकाउंट नंबर पूछे जाएंगे तो आपको अच्छी तरह से अपना अकाउंट नंबर बताना है बताने के बाद आपका डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा
  • एटीएम कार्ड ब्लॉक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज सेंड हो जाएगा जिसमें लिखा होगा  कि यह atm नंबर ब्लॉक कर दिये जा रहे हैं।

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड ब्लॉक करें मोबाइल बैंकिंग से?

Boi का मोबाइल बैंकिंग ऐप को खोलें, खुलने के बाद उसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Login करे। अब आप देखेंगे कि आपका मोबाइल बैंकिंग ओपन हो चुका है।

  • Boi मोबाइल बैंकिंग खोले।
  • Card सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Debit Card Services विकल्प पर क्लिक करें।
  • बैंक खाता चयन करे।
  • कार्ड नंबर पर क्लिक करे।
  • Activate बटन को ऑफ करे।
  • अब उस कार्ड के जरिए कोई भी लेनदेन संभव नहीं है।
बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाएं ईमेल आईडी के द्वारा?

वर्तमान समय में बैंक भी सभी खाताधारकों को व्हाट्सएप चैट की सुविधा दिया है। इसके अलावा ईमेल आईडी के द्वारा भी कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं अगर आपके अकाउंट में जो ईमेल आईडी दिए हैं उससे भी कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ईमेल आईडी को ओपन करना है।
  • वहां पर सेंड ईमेल का ऑप्शन आएगा, उसमें टाइप करना है
  • PSS.hotcard@fisglobal.com ई-मेल पर भेजना है।
  • Subject में लिखना है कार्ड ब्लॉक
  •  To मैं लिखना है                                                               हमारा debit card खो गया है या चोरी हो गया है इससे आप अपनी भाषा मे लिख सकते है यानी इंग्लिश या हिंदी में लिखे, अब नीचे खाता नंबर, आईएफएससी कोड भरना है इसके बाद शेयर बटन पर click करना है. अब आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम कार्ड ब्लॉक करें बैंक संपर्क करें संपर्क करके कैसे करवाएं?

आप सभी को तो मलूम ही होगा कि आज के वक्त में बैंक जाना इतना जरूरी नहीं है मगर कुछ ऐसे भी काम आ जाते हैं जिसे शाखा ही कर सकता है तो बैंक आपके कार्ड को चंद ही मिनटों में ब्लॉक कर देगा। बस साथ में बैंक पासबुक ओर पहचान पत्र लेकर जाना है। एक अलावा खाता को आवेदन पत्र देना होगा।

जिसमें यह बताना है कि मेरा एटीएम कार्ड खो गया है कृपया उसे बंद कर दें अकाउंट नंबर… है और सीआईएफ नंबर… दोनों को दर्ज करना है और फिर शाखा प्रबंधक को दे देंना है।

वैसे तो केयर को कॉल करके भी ब्लॉक करवा सकते हैं जो सबसे आसान हैं क्योंकि घर बैठे एक सही तरीका है।

निष्कर्ष : हम उम्मीद करते हैं आज का Bank of India ka atm card kaise block kare. यह पोस्ट पढ़ने में आसनी मिली होगी। बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम कार्ड खो जाने पर या चोरी हो जाने पर कैसे ब्लॉक करवा सकते हैं उनके उपर पूरी जानकारी शेयर किए हैं। कि कैसे घर बैठे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।

आशा करते हैं आप सभी को हर एक स्टेप काफी पसंद आया होगा और काफी मदद भी मिला होग। यदि इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है या किसी और बैंक का कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं हम आपको जल्द से जल्द एक आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी साझा कर देंगे। आप से रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अन्य सोशल मीडिया एप पर शेयर करे।

इसे भी पढ़ें-:

Leave a Comment