कोटक बैंक में दूसरा मोबाइल नंबर कैसे जोड़े-: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस नए लक्ष्मी इस लेख में हम आज आप सबको बताने वाले हैं कि कोटक बैंक में पहले से जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उसको हटाकर न्यू मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
अगर आप भी न्यू मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं तो एकदम सही लेख पर आए हैं क्योंकि इस लेख में हम स्टेप बाय स्टेप आप सबको बताने वाले हैं कि महिंद्रा कोटक बैंक में किस तरह से है मोबाइल नंबर को जोड़ सकते हैं वह भी स्टेप बाय स्टेप लेख को आप अच्छी तरह से पढ़ें क्योंकि इस लेकर माध्यम से हम आप सबको पूरी जानकार देने वाले हैं कि किस तरह से घर बैठे महिंद्रा कोटक बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं
अगर आप भी जो मोबाइल नंबर पहले से महिंद्रा कोटक बैंक में जुड़ा हुआ है वह मोबाइल खो गया या फिर सिम खराब हो गया या दूसरा मोबाइल नंबर उसमें जुर्माना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है
Contents
महिंद्रा कोटक बैंक में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
महिंद्रा कोटक बैंक (Kotak Mahindra Bank) में मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट करने के लिए निम्नलिखित तरीके हैं
- नेट बैंकिंग के जरिए (Online Method)
- मोबाइल बैंकिंग ऐप से (Kotak Mobile Banking App)
- ATM से मोबाइल नंबर अपडेट करें
- बैंक शाखा जाकर अपडेट करें (Offline Method)
- कस्टमर केयर से संपर्क करें
नेट बैंकिंग के जरिए (Online Method)
अगर आपके पास कोटक बैंक नेट बैंकिंग एक्सेस है, तो आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं:
- Kotak Net Banking पर लॉगिन करें।
- ‘Profile/Personal Details’ सेक्शन में जाएं।
- Registered Mobile Number विकल्प पर क्लिक करें।
- नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP वेरीफाई करें।
- बदलाव को कन्फर्म करें, और नया नंबर अपडेट हो जाएगा।
मोबाइल बैंकिंग ऐप से (Kotak Mobile Banking App)
- कोटक बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप खोलें और लॉगिन करें।
- ‘Service Requests’ या ‘Profile’ सेक्शन में जाएं।
- ‘Update Mobile Number’ ऑप्शन चुनें।
- नया नंबर दर्ज करें और OTP वेरिफिकेशन करें।
- कन्फर्म करने के बाद आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा।
महिंद्रा कोटक एटीएम कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
- किसी भी कोटक बैंक ATM पर जाएं।
- डेबिट कार्ड डालें और PIN दर्ज करें।
- ‘Services’ या ‘Update Mobile Number’ ऑप्शन चुनें।
- नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और कन्फर्म करें।
- अपडेट कन्फर्मेशन SMS आपके नए नंबर पर आ जाएगा।
महिंद्रा कोटक बैंक शाखा में जाकर कैसे मोबाइल अपडेट करें?
- अपनी नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक ब्रांच पर जाएं।
- “Mobile Number Update Form” भरें।
- आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासबुक की कॉपी संलग्न करें।
- बैंक कर्मचारी वेरिफिकेशन के बाद नया नंबर अपडेट कर देंगे।
कस्टमर केयर से संपर्क करें?
अगर आप ऑनलाइन या ब्रांच नहीं जा सकते, तो Kotak Customer Care पर कॉल करें:
- 1860 266 2666 (भारत में)
- +91 22 6600 6022 (विदेश से)
IVR निर्देशों का पालन करें और मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया को पूरा करें।
अंतिम बात-:
हम उम्मीद करते हैं कि आपसे हमारे इस आर्टिकल को पर के कोटक बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करना सीख गए होंगे अगर कोटक बैंक में कहीं कोई मोबाइल नंबर चेंज करने में परेशानी आ रही है तो हमें आपके कमेंट करके बता सकते हैं
इसे भी पढ़ें-:
- idfc first bank se loan kaise le
- Bank of India का ATM कैसे ब्लॉक करे। जानिए 4 तरीका
- ICICI Bank से personal loan कैसे ले
- यूको बैंक का नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?
- 🤫 यूको बैंक बिजनेस लोन कैसे ले 2023। सिर्फ 2 मिनट