zype loan app से लोन कैसे मिलेगा । ₹50000 घर बैठे online

zype loan app से लोन कैसे मिलेगा । ₹50000 घर बैठे online apply ?


zype loan app se loan kaise le -: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस नए पोस्ट में इस पोस्ट में हम आज आप सबको बताने वाले हैं कि झुकती एप से लोन किस तरह से ले सकते हैं

इस ऐप के जरिए आप 2 से 3 मिनट में सीधे अपने अकाउंट पर पैसा ले सकते हैं तुरंत इस ऐप के जरिए आप को कितना ब्याज दर लगेगा किस तरह से आप अप्लाई कर सकते हैं यह सब चीजें हम स्टेप बाय स्टेप नीचे जानेंगे

zype loan app क्या है?

Zype app एक online पर्सनल लोन देनी वाली एप्लीकेशन है जो कि ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण और त्वरित ऋण तथा तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते हैं और बाद में ईएमआई में भुगतान करें. इसके अलावा और भी बहुत कुछ करता है!

जैसे mobile रिचार्ज करता हैं, बिजली बिल pay कर सकते हैं. इंसुरेंस कर सकते हैं डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं होम रेंट पर ले सकते हैं Fastag कर सकते हैं वाईफाई इंटरनेट प्राप्त कर सकते हैं। उन सभी की बिल भुगतान कर सकते हैं, आपको बता दूँ यह भारतीय लोन एप्लीकेशन है जो भारत में ही लॉन्च हुआ है. इसे प्ले स्टोर में देखने को मिल जाएगा इस ऐप के जरिए आप किसी भी वक्त किसी भी समय लोन ले सकते हैं.

Zype loan app से Loan कैसे मिलेगा?
zype loan app से लोन कैसे मिलेगा । ₹50000 घर बैठे online apply ?

क्या आप 5000 से लेकर 5 लाख तक का लोन खोज रहे हैं तो zype loan app 12 महीने के लिए रेन प्रदान कर रही है इस ऋृण को लेने के लिए आप इनके ऑफिशियल साइट या zype loan app के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

zype loan app से कितने समय और कितना ब्याज दर लगेगा।

Zype app से आपको 3 से 12 महीनों के लिए लोन मिल सकता है अगर आप चाहते हैं कि 1 साल तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

यदि आप ₹25000 तक का Personal Loan लेते हैं तो कम से कम ब्याज दर 18% से 36% प्रति वर्ष लग सकता है।

Zype लोन पर Processing Fee कितनी देनी होगी?

यहां पर आपको Processing fees from 2% to 5% तक देना हो सकता है।

zype loan app कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

कम ही दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है साथ ही एक एंड्राइड मोबाइल का जो कि आप उस मोबाइल के जरिए लोन अप्लाई कर सकते हैं।

Zype loan app से कितना लोन मिलेगा?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कितना परिंदे सकता है तो इस एप्लिकेशन के हिसाब से उस व्यक्ति को जो ऑनलाइन आवेदन कर सकता करता है ₹5,000 से ₹5,00,000 तक क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराए जाएंगे।

मान लीजिए आप ₹50000 का लोन अप्लाई करते हैं और वह 12 महीने के लिए आपको प्रभावित करती है तो यहां पर इंटरेस्ट रेट 24% पर वर्ष लग सकता है जिसकी टोटल इंट्रेंस ₹6736 रुपया होगा और हर महीने आपको ₹4728 जमा करना होगा. जिसकी कुल Payment ₹56,736 एक साल के अंदर जमा करना होगा।

  • Loan Amount: ₹50,000
  • Tenure: 12 months
  • Rate of Interest: 24% p.a.
  • Processing Fee: ₹1,250 (2.5%)
  • GST on Processing Fee: ₹225
  • Total Interest: ₹6,736
  • EMI: ₹4,728
  • Amount Disbursed: ₹48,525 (PF + GST are deducted upfront during the loan disbursal)
  • Total Repayment Amount (Loan amount + Interest): ₹56,736

Zype app से कौन-कौन लोन ले सकते हैं?

इस एप्लीकेशंस में कोई भी व्यक्ति लोन का अप्लाई कर सकते हैं. मासिक वेतन ₹15,000 होनी चाहिए. पैन कार्ड हो, आधार कार्ड हो इसके अलावा वह एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए. अन्य मिडल क्लास फैमिली से हो इस ऐप में कोई भी व्यक्ति अप्लाई करके लोन ले सकते हैं लोन लेने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

Zype loan app से लोन कैसे अप्लाई करें?

सबसे पहले आपको Zupe को खोलना है।

आपके सामने एप्लीकेशन ओपन हो जाएंगे होने के बाद आपको कुछ इस तरह से इंटरफ़ेस देखने को मिल जाएंगे

अब आपको इसमें मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी आएगा जो नंबर मोबाइल नंबर दर्ज किए हैं उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से इंटरफ़ेस देखने को मिलेंगे

आपको ओटीपी दर्ज करना होगा दर्ज करने के बाद आपको इस आपके सामने एलाऊ का ऑप्शन आ जाएगा जो कि आपको ब्लॉक कर देना है ब्लॉक करने के बाद दूसरा पेज ओपन हो जाए गे

अब आपको फर्स्ट नेम जो भी है उसे दर्ज करें दर्ज करने के बाद लास्ट नाम दर्ज करें दर्ज करने के बाद आपके सामने फिर से दूसरा पेज ओपन हो जाएंगे अब आपको इसमें पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा पैन कार्ड नंबर दर्ज करने से आपकी इस वेबसाइट की जो प्रक्रिया है वह आगे की ओर बढ़ जाएगी इसके बाद

उसके बाद आप जितना अमाउंट इसमें दर्ज करना चाहते हैं उतना अमाउंट दर्ज करके आगे की ओर बढ़ जाए मरने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएंगे आप फिर इस पेज में आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है और आईएफसी कोड उसके बाद प्रोसेसिंग पर क्लिक कर देना है प्रोसेसिंग पर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज ओपन हो जाएगाअब फिर आपके दूसरा पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में का रहा है डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए आप अपना पैसा विद्रोह कर सकते हैं आपको जिस का सुविधा बेहतर लगे उस सुविधा के जरिए आप अपना इसमें लॉगइन कर सकते हैं लॉग इन करने के बाद फिर से दूसरा पेज ओपन हो जाएंगे इस पेज में आपको एक सादा कॉपी पर सिग्नेचर करके अपडेट कर देना है अपडेट करके प्रोसेसिंग कर देना है उसके बाद आपका सारा प्रक्रिया पूरा हो जाएगा इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएंगेआप फिर आपके सामने कुछ इस तरह से पेज ओपन हो जाएंगे जिसमें कि आप को जितना अमाउंट देना है दे दीजिए हम फिलहाल 25,000 का अमाउंट डाल चुके हैं 25000 में टेक्स्ट चार्ज जितना लग रहा है वह सब कुछ आपके सामने है आप फिर हम 25000 को विद्रोह कर देते हैं

आप देख सकते हैं कि 25000 का हम विद्रोह कर चुके हैं 25000 में से हमको 23000 का विद्रोह हो चुका है सीधे अपने बैंक अकाउंट मे प्राप्त होगा।

निष्कर्ष :- आज हमने सीखा zype loan app से ऋृण कैसे ले और कितना मिल सकता है और कितने दिनों के लिए मिल सकता है. आशा है कि इस लेख में जितने भी जानकारी शेयर किए. वह सभी आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा क्योंकि इस लेख से ऋृण के संबंधित संपूर्ण जानकारी साझा किये.

तो उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए इंपोर्ट होगा यदि पोस्ट के माध्यम से आपको थोड़ी सी भी जानकारी अच्छी लगी हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी यहां से ऋण की जानकारी प्राप्त कर सके और आपको पार्टी दे सके।

इसे भी देखे :-

Leave a Comment