idfc first bank se loan kaise le -: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस नए पोस्ट में, इस पोस्ट में जाएंगे कि idfc first Bank personal loan कैसे मिलेगा और कितना मिलेगा तथा घर बैठे लोन कैसे अप्लाई करे।
अगर आप भी कई सारे बैंकों से ऋण प्राप्त आवेदन किए थे लोन नहीं मिल रहा है तो आप सही लेख पर आ चुके हैं इस लेख में हम जाएंगे कि भारतीयों भरोसेमंद बैंक जो कई वर्षों से देशवासियों को कर्ज दे रही है और इस समय या ऑनलाइन विकल्प लांच कर दी है जिससे कि व्यक्ति घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सके, हालांकि आपको इनके बारे में कम ही पता होगा कि लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और कितना हमें ऋण मिल सकता है इसके लिए हमें क्या करना है।
Idfc first बैंक से बिल्कुल ही पेपर लेस लोन मिल जाता है जिसमें कि आपक कहीं पर पेपर सबमिट करने की जरूरत नहीं पड़ती है idfc first bank se loan लेना बहुत ही आसान है यह डिजिटल है आप अपने मोबाइल से या लैपटॉप के द्वारा लोन अप्लाई कर सकते हैं.
Idfc first bank से कंप्लीट इंफॉर्मेशन देने वाला हूं कि आप आईडीएफसी बैंक से किस तरह से लोन ले सकते हैं दोस्तों हम आपको बता दें कि सारे बैंक कुछ ना कुछ जमा करने के लिए आमंत्रित करती हैं।
हालांकि आपको पता नहीं होगा कि idfc first बैंक देशवासियों को कई प्रकार के लोन प्रोवाइड कराती है जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, प्रॉपर्टी लोन और भी कई तरह के कैटेगरी में आते हैं तो हम उन्हीं में से एक लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी जानेंगे यानी कि आज हम जाने वाले हैं कि idfc first बैंक से Personal लोन कैसे मिलेगा।
Contents
Idfc bank से कितना Personal लोन मिलेगा?
आईडीएफसी first बैंक से हमें 20,000 से 1 cr तक का लोन मिल सकता है वैसे तो आप 1,50000 से भी अधिक का लोन ले सकते हैं लेकिन ऋृण लेने से पहले आपको यह बात ध्यान में रहना हैं कि आपका कोई पिछला लोन बकाया नहीं ना हैं साथ ही आपका सबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
idfc first Bank से कितना समय के लिए मिलेगा?
आईडीएफसी बैंक से आपको 6 महीना से अधिक का समय मिलेगा जिसके अंदर आपको लोन की राशि देना होगा वह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने अधिक समय के लिए आवेदन करते हैं वैसे तो बैंक आपको 6 महीने से 5 सालों तक का देता है यह आपके ऊपर है कि आप कितने महीनों के लिए या फिर कितने सालों के लिए लोन ले रहे हैं अगर आप 12 महीनों के लिए लेना चाहते हैं तो आपको हर एक महीना लोन देना पड़ेगा अगर आप कोई एक महीना लोन की राशि नहीं दे पाते हैं तो आपको bonus चार्ज देना हो सकता है।
IDFC FIRST Bank loan details । idfc first Bank se loan kaise le
बैंक का नाम | IDFC first Bank loan |
उम्र | 18 साल से 60 साल तक |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
लोन राशि | 2,0000 से लेकर 1 करोड़ तक |
दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड |
IDFC first Bank | online आवेदन |
Idfc bank से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
देखें यदि कोई व्यक्ति डेढ़ लाख का लोन आवेदन करता है और उसका लोन अप्रूव हो जाता है तो उनके लगाए गए इंटरेस्ट तथा महीना के हिसाब से पेमेंट हर महीने जमा करना होता है एग्जांपल के लिए मान लीजिए रमेश को डेढ़ लाख लोग अपरूप हो जाता है और वह 12 महीने के लिए लेता है तो इस स्थिति में इंटरेस्ट रेट 10.98% से 24% तक लग सकता है जिसकी हर महीने 13,222 रुपया जमा करना होता हैं।
- Loan Amount: ₹150,000
- Duration: 12 महीना
- Interest rate: 10.95%
- Processing Fee: 0
- P/m EMI pay : ₹13,222
- Total interest interest : 12m = ₹8664
- Payment Amount: ₹150,000
- Total payable: ₹150,000+ ₹8664= ₹15,8664
Idfc first bank से Personal लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी है?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता का 6 महीनों स्ट्रीममेट
Idfc first बैंक से Personal लोन कौन-कौन ले सकते हैं?
अब आपके मन में यह जरूर चल रहा होगा कि आखिर इसमें कौन व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकता है तो मैं आपको बता दूं कि यदि आप मेल या फीमेल है तो दोनों आवेदन कर सकते हैं बस आपका उम्र 18 से 60 साल के बीच होना चाहिए यदि आप एक ही स्टूडेंट है या किसान है तथा बिजनेस करते है और आपकी उम्र 18 से अधिक हैं तो आप apply कर सकते हैं इसके अलावा आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए आपके प्रमाण पत्र अवश्य होनी चाहिए।
अहम बात : ऋृण के लिए अप्लाई वैसे व्यक्ति ही कर सकते हैं जिसका 10,000 इनकम आ रहा है तभी आईडीएफसी बैंक आपको लोन दे सकती है अगर आप चाहते हैं कि आईडीएफसी से लोन घर बैठे आवेदन कैसे करें, इसके बारे में नीचे देख सकते है यदि पहले कहीं से लोन लिए हैं आपको लोन मिल चुका है तो सबसे पहले loan को क्लोज कीजिए तभी लोन अप्रूव हो सकते हैं अन्यथा कई बार बैंक आपके आधार नंबर से पता कर लेते हैं कि आपका लोन कितना है। जिस स्थिति में आपको आईडीएफसी बैंक लोन दे सकती है
Idfc first bank से Personal लोन कैसे लें । Idfc bank Personal loan onlion apply ?
- सबसे पहले आप अपना क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है करने के बाद उसमें सर्च करना है आईडीएफसी बैंक जो पहले नंबर पर आएगा उस लिंक पर आप क्लिक करें या फिर इस idfc bank लिंक पर क्लिक करें, आप जैसे ही क्लिक कीजिएगा आईडीएफसी के वेबसाइट पर चले जाइएगा
- जैसे ही आप ओपन कीजिएगा आपके सामने 1 करोड का ऑप्शन दिखाई देगा मतलब एक करोड़ तक का आप पर लोन ले सकते हैं
- यहां पर दोस्तों देख रहे हैं आप apply पर क्लिक करना है आप apply पर क्लिक करते ही आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा कुछ इस तरह से
- सबसे पहले आप अपना पिन दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- आपके जो पैन कार्ड में जन्मतिथि है उसे दर्ज करें, आगे की ओर प्रेषित करें फिर से आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा।
- यहां पर दोस्तों आप अपना पैन कार्ड का नंबर दर्ज करना है पैन कार्ड का नंबर दर्ज करते ही कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है फिर से आपके सामने दूसरा एक पेज ओपन हो जाएंगे।
- जैसे ही आप अपना पैन कार्ड का नंबर देते हैं वैसे ही आपके सामने यह वाला पेज ओपन हो जाएगा जिसमें कि आपका नाम जन्मतिथि अपने आप वेरीफाई हो जाएगा आपको सिर्फ इसमें आप मेल है या फीमेल वह सेलेक्ट करना है सिलेक्ट करके प्रोसीड बटन कर दे।
- आपको इस पेज में अपना एड्रेस पूरा दर्ज कर लेना है पिन कोड के साथ जैसे ही आप अपना एड्रेस प्रूफ इसमें दर्ज कीजिएगा आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएंगे
- जैसे ही दोस्तों आप इतना सारा प्रोसेसिंग कर दीजिएगा आपका एड्रेस पूर्व मुखिया और आईडीएफसी बैंक में चला जाएगा और फिर आपके अकाउंट में जितना चाहे उतना पैसा दर्ज करके अप्लाई कर दे।
कुछ ही समय के बाद आपका रिज्यूम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के टीम तक पहुंच जाएगा और आपके नजदीकी बैंक ब्रांच से कॉल आएगा जिसमें आपसे पर्सनल डिटेल्स और पैन कार्ड तथा आधार कार्ड वेरिफिकेशन किए जाएंगे हो सकता है कि आपको बैंक ब्रांच भी विजिट करने पर सकते हैं और फिर आपका लोन अप्रूव कर दिए जाएंगे।
निष्कर्ष -: आज हमने सीखा कि IDFC FIRST Bank loan. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन कैसे ले, और कितने दिनों के लिए मिलेगा तथा कितना इंटरेस्ट लगेगा, पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे, इसके अलावा लोन अप्रूव होने के बाद बैंक अकाउंट में कैसे प्राप्त होगा इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाने। यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर किसी और बैंक के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर इस बैंक से कितना लोन मिल सकता है कितने दिनों के लिए मिल सकता है तो उस बैंक का नाम कॉमेंट के द्वारा साझा करें।
इसे भी पढ़ें :-
- Bank of India का ATM कैसे ब्लॉक करे। जानिए 4 तरीका
- पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें?| l
- महिंद्रा कोटक बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करवाए?
- 🤫 यूको बैंक बिजनेस लोन कैसे ले 2023। सिर्फ 2 मिनट