cash mart se loan kaise le -: यदि आपको भी तुरंत पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता है तो आपको यह पता ही होना चाहिये, कि आखिर तत्काल पैसा कैसे मिलेगा, आप सभी तो जानते ही होंगे कि रिश्तेदार से पैसा मांगने पर नहीं मिलते है.
वैसे तो आप सबको पता ही होगा कि आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. जिनमें से कि आप घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं जिसका नाम है cash mart app. इस एप्लीकेशंस के मदद से आप तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं 4 से 5 मिनट के अंदर आपके अकाउंट में पैसा आ जाएंगे.
यह कोई फेक एप्लीकेशंस नहीं है क्योंकि यह प्ले स्टोर में देखने को मिल जाएगा प्ले स्टोर से जाकर install कर सकते हैं और फिर ऋृण के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके बारे मे हम नीचे जानेंगे.
क्या आप सोच मे ऋृण प्रदान करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी या फिर कितने दिनों मे मिलेगी और ब्याज दर कितने लगेंगे, यह सब हम नीचे स्टेप बाय स्टेप जाएंगे, बस हमे लास्ट तक देखनी होगी तभी आवेदन कर सकते हैं।
cash mart app क्या है?
यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिनमें आप अकाउंट बनाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यहा पर 3 हज़ार से 50 हज़ार तक पर्सनल ऋृण प्राप्त कर सकते हैं. जिसकी समय सीमा भी व्यक्ति के अनुसार तय होता है. इसके अलावा आप कुल Loan एक ही बार मे pay कर सकते हैं या फिर पतिमहीने दे सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस तरह से भुगतान करते हैं।
cash mart app कितना तक का लोन मिल सकता है?
cash mart app मैं आपको 3000 से लेकर ₹50000 तक का लोन मिल जाएगा जिसमें कि आपके सिबिल score पर डिपेंड करता है कि आप कितना रुपए तक का लोन ले सकते हैं इसमे आप जितना अधिक लोन प्राप्त करते हैं आपको उतना ही अधिक ब्याज दर भी लगेगा, अगर आप यह सोच रहे हैं कि हम ₹10000 का ऋृण चाहिए, 2 महीना के लिए, या 3 महीना अन्यथा 4 महीनों के लिए, तो ले सकते हैं यह आप तय कर सकते है कि आप कितने दिनों के लिए लेना चाहते हैं।
cash martapp मे कितना ब्याज दर लगेगा?
यहां पर आपको 2% सालाना ब्याज है इसकी अधिकतम सीमा 20% वार्षिक लगता है. किन्तु यह निर्णय लोन amount पर होता है.
cash mart app से लोन लेने में कौन-कौन सा दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?
देखिए, वैसे तो हम सभी को पता ही है कि किसी भी कंपनी या बैंक में पर्सनल ऋृण के लिए आवेदन करते हैं तो हमे बहुत सारे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है लेकिन आज के समय में हमें पता है कि सब चीज ऑनलाइन हो चुका है जिसके दौरान कम दस्तावेज की अनुमति होती है.
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
इन्हीं तीनों के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में पैन कार्ड और आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर सभी लोगों के पास मौजूद है यह बात आप सभी को मालूम होगा।
Cash mart ऐप loan details?
एप्लीकेशन का नाम | cash mart loan app |
उम्र | 18 वर्ष से 50 साल |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
लोन राशि | 3,000 से 50 हज़ार |
दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड |
Cash mart App | online आवेदन |
cash mart app से लोन कौन-कौन ले सकते हैं?
cash mart app मैं वही व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसका हर महीने इनकम आ रहा है मतलब कि वह युक्तियों सैलेरी पर्सन है. इसके अलावा स्थित पहचान पत्र हो, तभी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर इन दोनों में आप कुछ भी नहीं है तो आपका सिविल score अच्छा हो तो अप्लाई कर सकते हैं साथ ही आपका उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
अगर अपकी उम्र 18 साल से अधिक हो और आपका सिविल स्कूल जीरो है तो नहीं मिलेगा साथ ही अगर आपका उम्र 18 साल से अधिक है आपका सिविल इसको अच्छा है तो आप को लोन मिल जाएगा।
cash mart app से अप्लाई कैसे करें online?
- सबसे पहले cash mart को खोले।
- आप देख रहे हैं कि आप अपना मोबाइल नंबर यहां पर दर्ज करें मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड हो जाएगा उसके बाद आपको तो फिर दर्ज करें वह तो फिर दर्ज करने के बाद फिर से आपके सामने कुछ इस तरह से पेज ओपन हो जाएंगे
- आप देख रहे हैं कि इस तरह से पेज ओपन हो जाएंगे इसमें लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अप्लाई now पर क्लिक करना होगा आप लाइनों पर जैसे आपके लिए करेंगे आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जाएंगे कुछ इस तरह से
- इसमें पहले आपको अपना इसमें नाम दर्ज करना होगा उसके बाद जन्म तिथि इसके बाद आपको अपना पूरा सही से पता दर्ज करना होगा इतना सब कुछ करने के बाद आपको नेक्स्ट वाला ऑप्शन नीचे की ओर देखने को मिल जाएगा उस पर आप क्लिक करें क्लिक करने के बाद
- आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा जिसमें कि आपको अपना आधार कार्ड का फोटो और आगे की फोटो सबमिट करना होगा और फिर पैन कार्ड का फोटो देखा इसमें समिति करना होगा सबमिट करने के बाद आपका पूरा प्रक्रिया समाप्त हो चुका है अब आप जितना लोन अमाउंट लेना चाह रहे हैं उतना आप सेलेक्ट करके नेक्स्ट करें करने के बाद आपके सामने बैंक अकाउंट नंबर और आईएफसी कोड देना होगा देने के बाद आपके अकाउंट में सीधे तो उनका पसा हो जाएगा आप जितना लोन अमाउंट लेना चाह रहे हैं
निष्कर्ष -: उम्मीद करते हैं आज का cash mart se loan kaise le यह लेख सभी लोग को काफी पसंद आया होगा, इस लेख में लोन Approved के जितने भी जानकारी शेयर किये, वह सभी लोन धारक के महत्व रहा होगा, यदि आप लोन लेने के लिए सहमत हैं तो ही आवेदन करें।
इसे भी पढ़ें-: