BOI ATM Pin चेंज कैसे करें। जानिये 4 तरीका से? - Mkalla

BOI ATM Pin चेंज कैसे करें। जानिये 4 तरीका से?

BOI ATM Pin Change Online  : दोस्तों अगर आप बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं और आप अपना एटीएम कार्ड का पिन भूल चुके हैं या उसे बदलना चाहते हैं, तो आज का यह लेख आपकी इसमें काफी मदद कर सकता है।

जी हां दोस्तों आजकल सभी बैंकिंग सुविधाएं काफी आसान हो गई है। तो अगर आप सोच रहे हैं कि घर बैठे Bank Of India ATM Pin Change kaise kare. तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे।

BOI ATM Pin चेंज कैसे करें। जानिये 4 तरीका से

क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम Step by Step Guide के माध्यम से समझेंगे, कि बैंक ऑफ इंडिया (BOI) एटीएम पिन चेंज कैसे करें? ताकि आप जब चाहे अपना एटीएम पिन बदल सके। तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया एटीएम पिन बदलने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

अगर आप किसी भी कारण से अपना Bank of India ATM PIN Change कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो कि इस प्रकार है-

  • आप यह सुनिश्चित करें कि आपका कार्ड ब्लॉक न हो।
  • एक नया एटीएम पिन चुने जो आपके लिए याद रखना आसान हो, लेकिन यह दूसरों के लिए अनुमान लगाना मुश्किल हो।
  • अपना एटीएम पिन किसी के साथ साझा ना करें।
  • अपना एटीएम पिन किसी भी डायरी या ऐसी जगह पर ना लिखें, जहां से लोग तुरंत ही आपका पिन ढूंढ ले।

बैंक ऑफ इंडिया एटीएम पिन चेंज कैसे करें?| BOI ATM PIN Change Kaise kare

आजकल बैंकिंग टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा Advance हो गई है। और इसके कारण बैंकिंग सुविधाएं भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। इन्हीं में से एक सुविधा एटीएम पिन बदलने की भी है।

आजकल ऑनलाइन ही ऐसे कई तरीके आ गए हैं जिसके माध्यम से हम घर बैठे जब चाहे अपना एटीएम पिन चेंज कर सकते हैं। हम कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में जानते हैं और समझते हैं कि Bank Of India ATM Pin Change online कैसे करें?

नेट बैंकिंग से BOI ATM Pin Change Online.

आजकल सभी बैंकों द्वारा Net Banking की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान की जाती है। तो ऐसे में आप Bank of India Pin Change Net banking के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगाI

  • सबसे पहले आप BOI net banking के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां पर लॉगिन करें।
  •  में लॉग इन करने के बाद आपको एक होमपेज दिखेगा, जहां पर आपको Request/अनुरोध के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आप Debit-cum-ATM Card के विकल्प को चुनेंगे।
  • अगले स्टेप में आपको Debit-cum-ATM Card Pin Change के विकल्प को चुनना है।
  • अब इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड से संबंधित सभी Detailes भरनी होंगी। जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, आपका पिछला पिन।
  • Expiry date लिखते समय आपको यह ध्यान रखना है कि आपको पहले साल लिखना है और उसके बाद Month। यानी कि अगर आपके Debit Card में 02/24 लिखा है, तो आप पहले 2402 लिखेंगे।
  • यहीं पर आपको Debit-Cum-ATM new pin वाले बॉक्स में आपको नया 4 डिजिट का एटीएम पिन बनाना होगा और उसके नीचे वाले बॉक्स में भी फिर से वही 4 डिजिट का एटीएम पिन लिखना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • Submit पर क्लिक करते ही आपको यह लिखा हुआ मिलेगा “The Request for PIN change has been Successfully done”। यानी कि आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक बदला जा चुका है और अब आप इसे 24 घंटे के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Note -: तो यहां पर हम आपको यह भी बता दें कि अगर आप अपना पिन भूल चुके हैं तो नेट बैंकिंग में आप Debit-Cum-ATM Pin Reset करने का विकल्प Choose करेंगे। और इसके बाद भी आपको वही सारी प्रक्रियाएं फॉलो करनी होंगी, जो हमने ऊपर चेंज पिन वाले विकल्प के लिए बताया है।लेकिन आपको यहां पर अपना करंट पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन आपको यहां पर अपना Transaction Password डालना होगा, जो कि आपने नेट बैंकिंग में रजिस्टर करते समय बनाया था।

मोबाइल बैंकिंग से बीओआई एटीएम पिन चेंज कैसे करें?

अब आप Bank of India ATM PIN बड़ी आसानी से Mobile Banking के माध्यम से भी चेंज कर सकते हैं, जिसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आप बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग ऐप को अपने मोबाइल में Download करके Install कर ले।
  • अब आप इस ऐप में रजिस्टर कर ले और लॉगिन करें।
  • ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको होम पेज पर Card Service के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप Debit Card Services के विकल्प पर क्लिक करें और अपना Bank Account और Debit Card Number चुने।
  • अब आपको कई सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे, जिनमें से आप Change Pin के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपका Bank of India ATM Pin change हो चुका है। जिसे आप 24 घंटे के बाद से इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

BOI ATM PIN Change Online (FAQ)

1. बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं मोबाइल से?आप Net Banking के माध्यम से और Mobile Banking के माध्यम से आसानी से बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन बना सकते हैं। जिसके लिए आपको कार्ड सर्विस के ऑप्शन में जाना है और फिर Generate PIN पर क्लिक करना है। यहां पर कार्ड डिटेल डालने के बाद आप अपना नया पिन जनरेट कर पाएंगे।

2. बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड कैसे देखें?हालांकि Bank of India ATM card आपको भौतिक रुप से मिल जाता है लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से देख सकते हैं। इसके लिए आप Card services के ऑप्शन पर जाएं और डेबिट कार्ड के विकल्प को चुनने। यहां पर आपको आपका डेबिट कार्ड दिख जाएगा।

3. क्या हम एटीएम में जाए बिना एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं?जी हां, आप एटीएम में जाए बिना एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर करना होगा।

निष्कर्ष-:

आज के इस लेख में हमने जाना कि BOI ATM PIN Change Online Kaise Kare. उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन चेंज करने की सभी जानकारियां मिल पाई होंगी और अब आप अपना एटीएम पिन आसानी से बदल सकते हैं या फिर भूल जाने पर उसे reset भी कर सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

इसे भी देखे :-

Leave a Comment