बैक ऑफ इंडिया का ATM पिन कैसे बनाये। जानिए 3 तरीका - Mkalla

बैक ऑफ इंडिया का ATM पिन कैसे बनाये। जानिए 3 तरीका

Boi ka ATM pin kaise banaye : दोस्तों आप मे से कई खाताधारक थे, जो काफी समय से कमेंट कर रहे थे कि हमारे पास न्यू एटीएम कार्ड है इसे घर बैठे कैसे चालू करें. हालांकि मैंने आपको रिप्लाई भी किए थे कि जल्द ही इस पर एक आर्टिकल आने वाला है।

यदि आप भी बैंक ऑफ इंडिया का खाता धारक है और आप घर बैठे एटीएम कार्ड सक्रिय करना चाहते हैं उसका पिन बनाना चाहते हैं। तो आज का यह लेख आप सभी के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

वर्तमान समय में हर एक बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के कार्ड प्रोवाइड कराते है आज ऐसे कोई बैंक है जो यह नहीं चाहते है कि व्यक्ति बैंक शाखा के द्वारा खाते का पैसा चेक करें या राशि निकाले, क्योंकि बैंक की कस्टमर अधिक होने के कारण बैंक में समय लगती हैं और हमारा समय बर्बाद होता है.

जिससे खाताधारक काफी परेशान होते हैं ऐसी अवस्था में कभी ना कभी हमे भी गुजरना पड़ता है. तो इस स्थित मे बैंक हमे कार्ड देती है आज हमारे पास भी एटीएम कार्ड है जिसे सक्रिय करना चाहते हैं।

तो आपको बता दूं कि एटीएम कार्ड होने पर बहुत फायदे हैं इससे हम बैंकिंग सेवाएं का आनंद ले सकते हैं. जैसे कि नेट बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग सक्रिय कर सकते है. जो आज के समय में इंर्पोटेंट है।

इसके अलावा जो सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते हैं वह है, मोबाइल wellat जो सबसे लोकप्रिय है.मगर उनने बनाने के लिए भी हमें एटीएम कार्ड की आवश्यकता होती है।

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम चालु करने की विधि?
बैक ऑफ इंडिया का ATM पिन कैसे बनाये। जानिए 3 तरीका

यदि आपके पास न्यू एटीएम कार्ड है और आप न्यू खाताधारक है तो आपको उन सभी फीचर के बारे में पता होना चाहिए कि आखिर किन विधि के द्वारा हम न्यू डेबिट कार्ड को चालू कर सकते हैं और उसका पिन बना सकते है।

  • बैंक शाखा द्वारा कार्ड एक्टिव करवा सकते हैं।
  • एटीएम मशीन से PIN बना सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग के द्वारा ग्रीन पिन जनरेट कर सकते हैं।
  • मोबाइल बैंकिंग से ATM पिन बना सकते हैं।
  • s.m.s. बैंकिंग के माध्यम से भी कार्ड चालू कर सकते हैं।

इन सभी प्रक्रिया के द्वारा हर एक खाता धारक अपने न्यू debit कार्ड को चालू कर सकता है. इसके अलावा चेंज भी कर सकता है यदि आप यह सोच रहे हैं कि हमारे पास नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिग की सुविधाएं नहीं है. तो मैं आपको तीन तरीका दिये है जिसके बारे में नीचे पूरी जानकारी शेयर किये हैं।

बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम का चालू करने की पात्र?

  • न्यू एटीएम कार्ड होना चाहिए।
  • बैंक ऑफ इंडिया में खाता होना चाहिए।
  • बैंक से मोबाइल नंबर लिंक चाहिए।

Boi ka ATM pin kaise banaye?

देखिए, बैंक ऑफ इंडिया अपने सभी खाता धारकों को डेबिट कार्ड उपलब्ध करवाती हैं और उससे चालू करने के लिए एटीएम मशीन भी दिये है. आपके आस-पास बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम मशीन है.

तो मशीन की ओर प्रवेश करें, साथ में न्यू डेबिट कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर जाएं। हम आपको बता दूं यह प्रकिया दो विधि के द्वारा होगा, पहले हम ग्रीन पिन जनरेट करेंगे, उसके बाद न्यू पिन सेट करेंगे।

  • बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन प्रवेश करे।
  • अब कार्ड को मशीन में डालें।
  • भाषा चयन करे।
  • ग्रीन पिन (Green pin) बटन पर क्लिक करें।

Bank of india ka ATM pin kaise banaye mobile se

  • Generat OTP बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके नंबर पर मैसेज आयेगे, यही पर कार्ड को निकाले।
  • डेबिट कार्ड को दुबारा मशीन में डालें।
  • अपनी भाषा सिलेक्ट करे।
  • Green pin ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस बार validate OTP ऑप्शन बटन पर क्लिक करें।

  • अब ओटीपी डाले।
  • Continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब न्यू पिन डाले।

  • दुबारा वही न्यू पिन दर्ज करें।

अब आपका एटीएम कार्ड चालू हो चुका है और उसका पिन भी बना चुका हैं इसके बाद एटीएम मशीन से ट्रांजैक्शन स्लिप निकलेंगे और फिर डेबिट कार्ड को निकाल ले।

मगर आप मे से कोई भी खाता धारक घर से बाहर नहीं जानना चाहते हैं, या आपके शहर मे एटीएम मशीन नहीं हैं, जिससे आप चिंतित हैं. तो मैं आपको बता दूं कि इसके लिए भी आसान स्टेप है बस हमें मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन मे लॉगिन होना है और OTP डालकर पिन जनरेट कर लेना हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे देख सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया एटीएम पिन कैसे बनाएं मोबाइल से?

आप सभी को तो मालूम ही होगा वर्तमान समय में हर कोई घर बैठे मोबाइल बैंकिंग सेवाएं का आनंद लेना चाहता है कहीं ना कहीं हम भी घर बैठे अपने एटीएम कार्ड को सक्रिय करना चाहते हैं. तो बैंक ऑफ इंडिया हमें ऑनलाइन सक्रिय करने का विकल्प दिया है

जिससे कोई भी खाताधरक डेबिट कार्ड चालू कर सकता है यदि आप भी जानना चाहते हैं कि हम घर बैठे कैसे चालू करें. तो बस इसके लिए boi एप्लीकेशन फोन में इंस्टॉल करें, मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।

  • Bol ऐप खोले।
  • Mpin डालकर Login करे।
  • Card service विकल्प पर क्लिक करें।
  • Debit card service पर क्लिक करें।
  • Account नंबर सेलेक्ट करे।
  • अब कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
  • Generate/Reset PIN पर क्लिक करे।
  • अब आपके नंबर पर मैसेज आयेगा, उस OTP को डाले।
  • verify बटन पर क्लिक करे।
  • अब नया पिन डाले।
  • दुबारा नया पिन डाले।
  • Submit बटन पर क्लिक करे।
  • Transition password डाले।
  • Ok बटन पर क्लिक करे।

इतना करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर सक्सेसफुली पिन जनरेट का नोटिफिकेशन शो करेगा। इसका मतलब है कि आपने जो अभी कार्ड एक्टिव कर रहे थे, वह चालू हो चुका है और उसका पिन भी बना चुके हैं अब आप उस पिन की मदद से अन्य ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड चालू कैसे करें?

ऑनलाइन एटीएम पिन बनाने के लिए नेट बैंकिंग सक्रिय होना चाहिए. हालाकि आपके पास भी नेट बैंकिंग सक्रिय हैं और आप जानना चाहते हैं कि हम कैसे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का पिन बनाये,

तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप बैंकिंग की मदद से किसी भी प्रकार के कार्ड ऐक्टिव कर सकते हैं फिलहाल तो इस स्टेप में एटीएम कार्ड एक्टिव करना सीखेंगे।

  • Boi ऑफिशियल साइट खोलें।
  • नेट बैंकिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिंग करे।
  • Cards कैटेगरी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डेबिट कार्ड ऑप्शन चयन करे।
  • अब कार्ड का पुरी डिटेल दर्ज करें।
  • Submit पर क्लिक करे।
  • अब ओटीपी डाले।
  • Next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद न्यू एटीएम पिन डाले।
  • दुबारा वही पिन डाले।
  • Submit पर क्लिक करे।

अब हमारे रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर success का मैसेज आयेगा, यानी हमारा debit कार्ड चालु हो चूका है। तो इसी प्रकार से बनवा सकते है। यदि आपके सामने कुछ भी दिक्कत आती है तो कॉमेंट करे।

बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से क्या क्या कर सकते है?
  • बैंक खाते का पैसा देख सकते हैं।
  • खाते से पैसा निकाल सकते हैं।
  • फोन पर, गूगल पर, paytm wellat चालू कर सकते हैं।
  • मोबाइल बैंकिंग चालू कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
  • मोबाइल, डीटीएच, बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन/ऑनलाइन पेमेंट भुगतान कर सकते हो।

यह सभी सुविधा हम मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं आपने देखा होगा कि आज के वक्त में बहुत सारे दोस्त, फैमली  लोग होते हैं, जो मोबाइल के द्वारा ही पैसा भेजते हैं और आपके मन में भी कभी ना कभी ऐसे विचार आए होंगे।

तो मैं आपको बता दूं कि यह सुविधा तभी प्राप्त कर सकते है जब डेबिट कार्ड सक्रिय हो जाता हैं। इसे चालू करने के लिए हमें मोबाइल वॉलेट एप्स को फोन में इंस्टॉल करना होगा, उसके बाद बैंक की सभी डिटेल सबमिट करनी होगी। तब जाकर वॉलेट का आनंद ले पाएंगे।

FAQs :-

Boi एटीएम से 1 दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?

बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम कार्ड से एक दिन में 50 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। ऑनलाइन 1 लाख तक भेज सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया बैंक से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने boi बैंकों से cash निकासी के लिए कुछ निर्देश दिये हैं। यदि किसी व्यक्ति का बचत खाता है तो वह प्रति दिन 50 हजार का cash निकाल सकता है। मगर चालू खाते के लिए, आरबीआई ने कोई विशेष सीमा निर्धारित नहीं किये है। यदि कोई बचत खाता धारक ₹50000 से अधिक लेना चाहता है तो चेकबुक के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।

बैंक ऑफ इंडिया एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करें?

यदि आप कभी भी एटीएम कार्ड का पिन भूल जाते हैं तो बड़ी आसानी से मोबाइल बैंकिंग अन्यथा एटीएम मशीन के द्वारा दुबारा Forget करके पुन पिन प्राप्त कर सकते हैं। बस इसके लिए नजदीकी एटीएम मशीन में प्रवेश करें और Forget विकल्प पर क्लिक करके बैंक की सभी डिटेल सबमिट करें, इसके बाद न्यू पिन सेट कर ले।

निष्कर्ष :- उम्मीद करते हैं आज का bank of india atm pin kaise banaye. यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा. इस लेख में जितने भी जानकारी शेयर किये हैं यह हर एक इंडिया खाता धारक के लिए इंपॉर्टेंट था। इस लेख में जितने भी स्टेट साझा किये है.

वह आपके लिए भी कभी ना कभी जरूर प्रभावित करेगा. Boi के संबंधित कोई भी सवाल है या आप किसी और बैंक का कार्ड चालू करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बताएं। आशा करते है इस लेख को अपने व्हाट्सएप, फेसबुक ग्रुप अन्य सोशल मीडिया के सहारे दोस्तों तक भेजे। और हाँ star देना ना भूले।

इसे भी पढ़ें :-

Leave a Comment