पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें I - Mkalla

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें I

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें-: दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है, तो बैंक अकाउंट खुलवाते समय पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अपने ग्राहक को चेक बुक दिया जाता है| लेकिन जिन बैंक ग्राहक का चेक बुक खत्म हो गया है, वे दोबारा से PNB Bank Cheque Book Apply कर सकते हैं|

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें

इस आर्टिकल में हमने पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई करने के कई तरीके बताए हैं| आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तरीके से पीएनबी बैंक चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं| अगर आप घर बैठे मोबाइल फोन से पीएनबी बैंक चेक बुक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की मदद से कर सकते हैं|

इसके अलावा आप SMS, टोल फ्री नंबर, एटीएम मशीन और बैंक ब्रांच पर जाकर भी पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने के लगभग 3 हफ्ते बाद आपके एड्रेस पर बैंक द्वारा चेक बुक डाक की मदद से भेज दिया जाता है| चलिए इस आर्टिकल में PNB Bank Cheque Book Apply करने की सभी प्रक्रिया विस्तार से जानते हैं|

पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक अप्लाई करने के तरीके | Type of PNB Bank Cheque Book Apply

दोस्तों यदि आपने Bank में नया Account खुलवाने जाते है| Account खुलवाते समय अक्सर आपसे पूछा जाता है, कि इस Account के लिए cheque Book जारी कर दे क्या ? अक्सर बैंक में तो अकाउंट खुलवाते समय ही ATM cheque Book दे दिए जाते हैं|

अगर आप भी PNB Bank Cheque apply करना चाहते हैं, तो आपके पास 6 ऑप्शन उपलब्ध है| किसी भी एक ऑप्शन के द्वारा PNB Bank cheque book apply कर सकते हैं|

  • SMS द्वारा पीएनबी बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें?
  • Customer care द्वारा PNB Bank Cheque Book Apply Kaise Kare.
  • Net banking द्वारा पीएनबी चेक बुक अप्लाई कैसे करें?
  • Mobile banking द्वारा PNB Bank Cheque Book Apply
  • Bank branch द्वारा पंजाब नेशनल बैंक चेक बुक आवेदन कैसे करें?
  • ATM द्वारा Punjab National Bank Cheque Book Request

Online PNB Cheque Book Apply by SMS.

सबसे पहले तो आपके बैंक में जो भी मोबाइल नंबर लिंक है, उसी मोबाइल नंबर से SMS करना होगा| SMS में टाइप करना होगा, CHKBK इसके बाद स्पेस देकर अकाउंट नंबर लिखें| इसके बाद स्पेस देकर बैंक पासबुक पर लिखा User ID लिखें, इसके बाद चेक बुक में कितने पेज चाहिए, उसके बारे में लिखें जैसे कि अभी मैंने लिखा है|

उदाहरण :- CHKBK<Space><Account Number><Passbook User ID><Cheque Book Page No.> अब आपके चेक बुक के लिए अप्लाई हो गया है|

Customer care द्वारा PNB Bank Cheque Book Apply Kaise Kare?

PNB Bank Cheque Book request करने के लिए सबसे पहले आपको PNB customer care को कॉल करके आर्डर करना होगा|  इन दो  नंबर पर बैंक में आप कॉल भी कर सकते हैं|

  • 18001802222
  • 18001032222

Net banking द्वारा पीएनबी चेक बुक अप्लाई कैसे करें?

PNB Net Banking से चेक बुक अप्लाई करने का तरीका :-

  • सबसे पहले आप नेट बैंकिंग में लॉग-इन करने के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर जाएं|
  • इसके बाद आप अपनी User ID & password डालकर नेट बैंकिंग में लॉग इन कर ले|
  • इसके बाद ऊपर की तरफ order services पर क्लिक करें|
  • इसके बाद Cheque Book पर क्लिक करें|
  • Next पेज में आपको अकाउंट सेलेक्ट करना है, जिस अकाउंट के लिए चेक बुक ऑर्डर करना चाहते हैं|
  • इसके बाद आपको चेक बुक में कितना पेज चाहिए वो इंटर करें|
  • सभी जानकारी पूरी हो जाने के बाद Submit पर क्लिक करें|
  • अब आपका चेक बुक के लिए अप्लाई हो गया है, 1 से 3 सप्ताह के बीच में ही आपके बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर चेक बुक आ जाएगी|

Mobile banking द्वारा Punjab National Bank Cheque Book Apply

  • आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है, जिस अकाउंट नंबर के लिए चेक बुक आर्डर करना चाहते हैं|
  • इसके बाद कितना पेज की चेक बुक आर्डर करना चाहते हैं, उसे भी सेलेक्ट करें|
  • इसके बाद आपको किस अकाउंट से चेक बुक का चार्ज कट रहा है, वो सेलेक्ट करें
  • लॉग इन करने के बाद सबसे पहले आपको होम पेज पर services के बटन पर क्लिक करना है|
  • इसमें से आप तीन नंबर ऑप्शन (Request for cheque book) सेलेक्ट करें|
  • आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है, जिस अकाउंट नंबर के लिए चेक बुक आर्डर करना चाहते हैं|
  • इसके बाद कितना पेज की चेक बुक आर्डर करना चाहते हैं, उसे भी सेलेक्ट करें|
  • इसके बाद आपको किस अकाउंट से चेक बुक का चार्ज कट रहा है, वो सेलेक्ट करें
  • चेक बुक पर क्या नाम लिखा हुआ आना चाहिए वो लिखें|
  • इसके बाद continue पर क्लिक करके transaction password डालें|
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है|
  • अब आपका चेक बुक 1 से 3 सप्ताह में बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर आ जाएगी||

Bank branch से PNB Bank Cheque Book Apply करें?

सबसे पहले आपको ब्रांच पर जाना होगा ब्रांच पर जाने के बाद वहां से PNB Cheque Book Apply Form को लेना होगा| फिर उस फॉर्म को भरे, फॉर्म को भरने के बाद ब्रांच के कर्मचारी के पास जमा कर दें| जमा करने के बाद 2 से 3 हफ्ते के बीच में आपका चेक बुक आपके दिए हुए पते पर आ जाएगी|

निष्क्रिय-: हमें आशा है पंजाब नेशनल बैंक का चेक बुक अप्लाई करना आप सब हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सीख चुके होंगे अगर कहीं कोई दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो हमें कमेंट करके आप जरूर बताएं क्योंकि हम हमेशा आपके साथ सेवा करने के लिए तत्पर है हमें आप कमेंट करके जरूर ही बताएं अगर कहीं कोई दिक्कत या परेशानी हो रही है तो

क्योंकि हम इस पोस्ट में आप सबको पूरी जानकारी दिए हैं पंजाब नेशनल बैंक से चेक बुक अप्लाई करने के बारे में इस पोस्ट के मदद से आप आसानी पूर्वक तरीके से चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं घर बैठे बिल्कुल आसान ट्रिक से इस ट्रिप के जरिए आप अपना पंजाब नेशनल बैंक जल्द से जल्द चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-: 

Leave a Comment