Meezan Bank ATM card activation online : हमारे पास अक्सर खाताधारक के प्रश्न आते थे कि Meezan Bank ATM pin कैसे बनाएं, यदि आप भी उस बैंक का खाता धारक है और घर बैठे एटीएम कार्ड को एक्टिव करना चाहते हैं तथा उसका पिन बनाना चाहते हैं तो आज का यह Article आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली हैं।
हम सभी को मालूम है कि आज के वक्त में हर एक बैंक अपने कस्टमर को डेबिट कार्ड प्रोवाइड कराती है ताकि कस्टमर बिना बैंक प्रवेश किए पैसा का निकासी कर सकें और आज हमारे पास भी एक न्यू डेबिट कार्ड है हालांकि डेबिट कार्ड एक्टिव करना बहुत ही इंपॉर्टेंट है.
क्योकि जब तक हम कार्ड चालू नहीं कर लेते हैं तब तक ना तो पैसा निकाल सकते हैं ना ही किसी भी तरह का भुगतान कर सकते है. इसके लिए बैंक हमें कई विकल्पों द्वारा ऑप्शन दिया है।
Meezan बैंक का एटीएम पिन बनाने के तरीके?
Meezan बैंक अपने ग्राहकों को कई विकल्प के द्वारा पिन generate करने का ऑप्शन दिया है.
- ATM मशीन के द्वारा बना सकते हैं।
- मोबाइल बैंकिंग से जेनरेट कर सकते हैं।
- कॉलिंग बैंकिंग से पिन बना सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग से प्राप्त कर सकते हैं।
एसएमएस बैंकिंग प्रकिया से भी एक्टिव कर सकते हैं. लेकिन ऐसे कई न्यू खाताधारक है जिनको इनके बारे में पता नहीं है कि आखिर हम किस विकल्प द्वारा बना सकते हैं।
अगर आपके पास न्यू एटीएम कार्ड है और आप एक न्यू ग्राहक हैं तो आपके पास मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग नहीं के बराबर होगा, यदि है तो ठीक है, आप आसानी से बना सकते हैं अगर नहीं है तो इसके लिए नजदीकी meezan एटीएम मशीन में जाना है।
मीजान बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?
ऐसे कई खाताधारक हैं जिनके पास मोबाइल बैंकिंग नहीं, ऐसे में आप चाहें तो, एटीएम मशीन के द्वारा पिन बना सकते हैं. जहां पर सिर्फ 4 स्टेप फॉलो करना है और आपका कार्ड एक्टिव हो जाएगा, लेकिन इससे पहले अपने साथ न्यू डेबिट कार्ड और रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर लेकर एटीएम मशीन मे प्रवेश करना है।
- सबसे पहले एटीएम कार्ड को मशीन मे डाले।
- अब आपके Registration Mobile नंबर पर OTP आयेगा, उसे डाले।
- Ok बटन पर क्लिक करे।
- अब मनपसंद न्यू 4 अंक एटीएम पिन दर्ज करे।
- दुबारा वही एटीएम पिन दर्ज करे।
इसके बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर Congratulations your card have been activated. इस तरह का मैसेज शुक्रिया इसका मतलब है कि आपका एटीएम कार्ड एक्टिव हो चुका है अब आप इस न्यू एटीएम कार्ड से लेन देन कर सकते हैं।
Meezan ATM card activate कैसे करे?
क्या आप घर बैठे अपने कार्ड को एक्टिव करना चाहते हैं तो यहां पर बैंक अपने सभी ग्राहकों के लिए कॉलिंग बैंकिंग सुविधा उपस्थित करवाया है. जिससे कोई भी ग्राहक बिना बैंक प्रवेश किया कार्ड का pin बना सकता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से meezan ऑफिशियल नंबर पर कॉल करना है।
- सबसे पहले 111-331-332 पर कॉल करे।
- खाता धारक का नाम पूछेंगे।
- जन्मतिथि पूछेंगे।
- Mother नाम पूछे।
- Id card number पूछेगा।
- अब न्यू debit card का लास्ट 6 अंक नंबर पूछेगा।
- इसके बाद आपके new 4 digit एटीएम पिन बनाने बोलेगा, तो आपको 4 अंक का New pin डायल करना है।
- दुबारा वही पिन enter करे।
अब आपका कार्ड ऐक्टिव हो चुका है, मगर 48 घंटे के भीतर सक्रिय हो जायेगा. इसके बाद अन्य मशीन से पैसा withdraw कर सकते हैं।
FAQs : meezan bank atm pin kaise banaye
Meezan Bank ATM card helpline?
क्या आपको बैंक से संबंधित किसी भी तरह का समस्या है तो आप मीजान बैंक के कांटेक्ट नंबर के द्वारा समस्या का संबद्ध ले सकते हैं यह 111-331-332 नंबर मीजान बैंक का official नंबर है।
मैं अपने मीजान एटीएम कार्ड को कैसे सक्रिय कर सकता हूं?
आप इसे 4 विधि से सक्रिय कर सकते हैं 1. एटीएम मशीन के द्वारा, 2. कॉलिंग बैंकिंग के द्वारा, 3. mobile और netbankig के द्वारा निर्मित कर सकते हैं ऐसे तो ऊपर पूरी जानकारी मिलेगा।
मीजान रोशन डिजिटल डेबिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें?
सबसे पहले मीजान ATM मशीन मे प्रवेश करे, अब atm मशीन मे कार्ड को डाले, इसके बाद OTP प्राप्त होगा, उसे डालें, अब ok पर क्लिक करे, मनपसंद न्यू एटीएम पिन दर्ज करें, confirm PIN डाले, अब आपका मीजान रोशन डिजिटल डेबिट कार्ड एक्टिव हो चुका है।
अंतिम बात :- आज हमने इस लेख से सीखा मीजान बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं. इन के बारे में हमने सरल भाषा में जानकारी प्राप्त किये, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
यदि आपके मन में मीजान बैंक से संबंधित कोई सवाल है तब आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे।
इसे भी देखे :-