गाड़ी का चालान कैसे पता करें मोबाइल से घर बैठे? - Mkalla

गाड़ी का चालान कैसे पता करें मोबाइल से घर बैठे?

गाड़ी का चालान कैसे पता करें मोबाइल से घर बैठे-: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी के हमारे इस नए लेख में इस लेख में हम आज आप सबको बताने वाले हैं कि अगर कहीं कोई गाड़ी लेकर गया है या फिर आप खुद लेकर गए हैं किसी ट्रैफिक में आपका चालान कट गया है ऑनलाइन तो आप घर बैठे किस तरह से जान सकेंगे वैसे तो मोबाइल पर मैसेज आ जाता है जिस नंबर को आप रजिस्टर किए होंगे अगर मैसेज नहीं आया है तो आप कैसे जानेंगे इस लेख में हम आज आप सबको पूरी जानकार देने वाले हैं इस लेख को आप बाहर के अच्छी से जानकारी मिलेगी

गाड़ी का चालान कैसे पता करें मोबाइल से घर बैठे
गाड़ी का चलन कैसे पता करें

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कोई गाड़ी (वाहन) किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, उसका चलान (e-challan) कितना बकाया है या गाड़ी की जानकारी क्या है, तो आप अपने मोबाइल से बहुत आसानी से यह पता कर सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार की वेबसाइट और मोबाइल ऐप उपलब्ध हैं।

गाड़ी का चलान मोबाइल से जानने के तरीके निम्नलिखित है

गाड़ी का चलन कैसे पता करें वेबसाइट से?

अपने मोबाइल ब्राउज़र में जाएं:👉 https://echallan.parivahan.gov.in ऊपर मेनू से “Check Challan Status” पर टैप करें।

तीन विकल्प मिलेंगे:

  • Challan Number से
  • Vehicle Number से ✅
  • DL Number से

Vehicle Number चुनें और कैप्चा भरें।

Get Detail” पर टैप करें।आपके वाहन पर लगे सभी चलान दिख जाएंगे – भुगतान हुआ या बकाया।

गाड़ी का चलन कैसे पता करेंमोबाइल ऐप से?

  1. अपने मोबाइल में Play Store या App Store खोलें।

  2. “mParivahan” ऐप सर्च करके डाउनलोड करें (By Ministry of Road Transport & Highways)।

  3. ऐप खोलें और रजिस्ट्रेशन करें (OTP द्वारा)।

  4. सर्च बार में गाड़ी का नंबर डालें (जैसे DL8CAF5032)।

  5. वाहन की जानकारी आएगी। वहां से आप चालान सेक्शन भी देख सकते हैं।

गाड़ी का चलन कैसे पता करें ऐप से?

अगर आपने अपनी गाड़ी को DigiLocker से लिंक किया है, तो वहाँ भी गाड़ी की जानकारी और दस्तावेज़ देखे जा सकते हैं। लेकिन चालान की जानकारी mParivahan या echallan.parivahan.gov.in पर ही ज्यादा अच्छे से मिलती है।

इस तरह से आप अपना कोई भी गाड़ी का चलन पता कर सकते हैं दो चक्का बाइक हो या फिर चार चक्का कर हो या कोई अन्य गाड़ी हो सभी का आप चालान इस तरह से पता कर सकते हैं

अंतिम बात-: हम उम्मीद करते हैं कि आप सब इस लेख को पर के गाड़ी का चालान पता कर सकते हैं अगर आपको कहीं कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो तो हमें आप कमेंट करके भी बता सकते हैं हम आपकी सहायता में हर हमेशा उपलब्ध है

इसे भी पढ़ें-:

Leave a Comment