digital bank app se loan kaise le -: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का फिर से एक और नए आर्टिकल मे, तो आज की इस आर्टिकल मे जाएंगे, digital bank app se loan kaise le और कितना लोन मिल सकता है तथा कोन कोन से दस्तवेज लाएंगे,
इसके अलावा कितना पैसा मिलेगा. तो आपको यह जानकर बेहतर ही खुशी होने वाली है कि इस ऐप के जरिए कम डॉक्यूमेंट पर भी प्राप्त कर सकते हैं. जिसके बाद वेरीफाई होने के कुछ 10 मिनट के अंदर आपके अकाउंट में बैलेंस आ जाएगा.
अगर आप भी सोच रहे हैं कि digital bank app से लोन लेने के बारे में, तो आप एकदम निश्चित रहिए. हम आपकी पूरी सहायता करेंगे की कितनी ब्याज दर लेगे और अप्लाई कैसे कर सकते हैं बस स्टेप बाय स्टेप बिल्कुल अच्छी तरह से पढ़ने की आवश्यक हैं बिना कोई fee और cibil score के आवेदन कर सकते हैं.
देखिए, यदि आप 3000 से लेकर 50,000 हज़ार तक का ऋृण लेना चाहते हैं वह भी सिर्फ आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर डालकर तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है हलंकी आज के वक्त में बहुत सारे फाइनेंस कंपनी है जो अपने देशवासियों को कई प्रकार के लोन प्रोवाइड कराती है तो ऊनी में से digital bank है जो पर्सनल लोन भी देती है बस हमें करना यही होता है कि कुछ स्टेप और पर्सनल डिटेल्स submit करनी होती है इसके बाद ऋृण सीधे आपके अकाउंट पर भेजा देेते है.
वैसे तो यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर में देखने को मिल जाएगा जिसमें की आप फोन मे इंस्टॉल करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने की प्रक्रिया हम नीचे बता दिए हैं.
digital bank loan app क्या है?
digital bank भारत में एक ऑनलाइन ऋण मंच है जो कि पर्सनल Loan देता है जिससे प्ले स्टोर में भी देखने को मिल जाएगा साथ में ही आपको यह लोन के आवेदन करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए देता है बस उस व्यक्ति का सिविल score जीरो ना होना चाहिए.
स्मार्ट ऑनलाइन ऋण प्रक्रिया के माध्यम से ग्राहक कभी भी, कहीं भी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस एप्लीकेशन के जरिए आप किसी भी समय लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कोई भी व्यक्ति आवेदन करने है उसके 10 मिनट के अंदर लोन के राशि आपके सीधे बैंक अकाउंट में आ जाता है इसके अलावा अगर आप चाहते हैं पेटीएम में लोन पैसा प्राप्त करे, तो यह भी संभव है।
digital bank app कितना तक का लोन मिल सकता है?
Digital bank के जरिए आपको 3 हजार रुपए से लेकर ₹50,000 तक का लोन मिल सकता है वैसे तो आप जितना अपकी सिबिल score good रहेगा, उतना अधिक समय के लिए और उतना राशि प्राप्त कर सकते हैं उतना ही आपको ब्याज दर लगेगा मान लीजिए आप ₹3000 का लोन अमाउंट लेना चाह रहे हैं. तो आपको लोन के अनुसर इंट्रेस्ट लगेगा हलंकी उदाहरण निचे भी देख सकते हैं।
digital bank app se loan kaise le। Digital Bank loan details
लोन का नाम | digital Bank loan |
उम्र | 18 साल से 60 साल तक |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
लोन राशि | 3,000 से लेकर 50 हज़ार तक |
दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड |
Digital bank app | online आवेदन |
digital bank app मे कितना ब्याज दर लगेगा?
यदि कोई व्यक्ति digital bank loan app से 20,000 का लोन प्राप्त करता हैं वह भी 95 दिनों के लिए तो उस व्यक्ति कि ब्याज 1145 लगेगा, क्योंकि हर वर्ष इंटरेस्ट 22% लगता है जिसकी इंटरेस्ट ₹1145 सौ रुपया होता है। और उसे हर महीने ₹7,115 लगेगा।
- Loan Amount: ₹ 20,000
- Duration: 3 p/m
- Interest rate: 22%
- Processing Fee: 1%
- Total interest interest : 3 M = ₹1145
- Payment Amount: ₹20,000
- Total payable: ₹20,000+ ₹1145+ ₹200= ₹21345
- P/m EMI pay : ₹7,115
digital bank app से लोन लेने में कौन-कौन सा दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?
दोस्तों जैसा हम सभी को पता है कि पहले के समय में जब भी कोई कंपनी या बैंक लोन प्रदान करती थी तो हमें कई तरह के दस्तावेज देने पड़ते थे लेकिन आज के वक्त में अब ऑनलाइन फाइनेंस सर्विसेज आ चुका है जिसके जरिए सिर्फ कम डॉक्यूमेंट के मध्यम से कर्ज प्राप्त किया जा सकता है हलंकी आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास यह भी चीजेें रहते ही हैं।
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
यही तीनों की आवश्यकता पड़ती है digital बैंक में लोन अप्लाई करने के लिए, आपको और अधिक दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इन तीनों दस्तावेज के अनुसार ही आवेदन कर सकते हैं।
digital bank app से लोन कौन-कौन ले सकते हैं?
digital bank app से कोई भी लोन अप्लाई कर सकता है तो आपको कम से कम डॉक्यूमेंट और आपकी सिविल स्कोर अच्छी होनी चाहिए साथ में आप एक भारतीय नागरिक और आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच होने चाहिए इसके अलावा स्थित प्रमाण पत्र होना चाहिए जो सत्यपन के लिए जरूरी है.
तो आप apply कर सकते हैं आपको बता दूं कि आप में से बहुत व्यक्ति होंगे, जिनका उम्र 18 प्लस नहीं होगा तो मैं बता दूंगा अपने परिवार में किसी भी व्यक्ति का पैन कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
digital bank app से अप्लाई कैसे करें online
यह बैंक अपने देशवासियों को घर बैठे आवेदन करने का एक साक्षी रूप प्रदान करती हैं यदि कोई व्यक्ति इस बैंक से कर्ज लेने के लिए आवेदन करता है तो वह आधिकारिक साइट या एप्स के मदद से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले digital bank app खोले।
- जैसे ही आप ऊपर करते हैं वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह से पेज ओपन हो जाएंगे, ऋृण अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले न्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको देखने को मिल रहा होगा, MY new list उस पर क्लिक करें, अब आपके मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए मांगा जाएगा तो आप उसमें मोबाइल नंबर देकर दर्ज करें।
- उसके बाद यहां पर दोस्तो आधार कार्ड का प्रिंट फोटो और बैक फोटो दोनों फोटो अपलोड करना है साथ ही पैन कार्ड आगे और पीछे का फोटो अपलोड करना है।
- इसके बाद चारों फोटो अपलोड हो जाएगा, अब आप कंटिन्यू पर क्लिक करें जैसे ही कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे।
- आपके सामने सेल्फी का ऑप्शन आएगा आप अपने मोबाइल से एक सेल्फी फोटो खींचकर अपलोड करें।
इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर सीआईएफ नंबर को दर्ज करना है ताकि आप लोन ले सके, हलंकी आपको बताना चाहता हूं कि ऋृण प्रूफ होने में कुछ समय लगते है तो आपको तब तक इंतजार करना चाहिए जब तक अप्रूवल नहीं हो जाते हैं जिसके बाद अपने पर्सनल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।
तो आपके अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर कर दिए जाते हैं इसके लिए बैंक अकाउंट या पेटीएम मे भी यूज कर सकते हैं इतना सब प्रक्रिया करने के बाद documents वेरिफिकेशन सबमिट कर दिये जायेगे।
निष्कर्ष -: आज हमने सीखा की घर बैठे digital bank app se loan kaise le यानि apply कैसे करें, और digital bank क्या है digital bank से कितना लोन मिल सकता है कितना ब्याज दर लगेगा कितने समय के लिए मिलेगा और लोन अप्रूवल होने में कितना समय लगता है तथा कितने समय मे ऋृण पैसा बैंक अकाउंट में प्राप्त होगा, इन सभी के बारेें मे हम स्टेप बाय स्टेप सीखे.
आशा करते हैं आज का यह पोस्ट के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा. यदि इस लेख से संबंध कोई भी सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़ें-: