आज के दौड़ भाग जिंदगी में हर एक व्यक्ति को कभी ना कभी पैसा की तत्काल आवश्यकता होती है और कहीं ना कहीं हम भी चाहते हैं कि हमारा दोस्त या फैमिली हमें मदद करें लेकिन पैसा की जब बात आती है तो इनकार कर देते हैं इस स्थिति मे आप भी घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं. तो आज का groww app se loan kaise le यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
हालांकि हमें पता है कि लोन क्या है और यह कैसे काम करता हैं इसके साथ कैसे जमा करना है मगर कई लोगों को पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं कि यह आमतौर पर क्रेडिट है जब हमें ऋृण के तौर पर प्राप्त होता है और इसे हर महीने एमआई के दौरान भुगतान करना होता है. अब आप groww app से Loan लेने के लिए इच्छुक हैं तो हम आपके साथ groww loan app की संपूर्ण जानकारी शेयर किये हैं. इसे एक बार जरूर देख ले और फिर डिसाइड करें क्या आपको करना चाहिए.
यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके द्वारा व्यक्ति अपनी मर्जी से लोन ले सकते हैं वो भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए अगर आप भी सोच रहे हैं इस एप्लीकेशन से लोन लेने, तो तुरंत ही इंस्टॉल करें।
Contents
groww loan app क्या है?
ऐसे तो काफी व्यक्तियों को पता ही होगा कि groww एक स्टॉक मार्केट एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम स्टाफ को बाय ओर सेल करते हैं लेकिन फिलहाल ही groww ने Finserv ऐप्लिकेशन लांच कर दी है जिसके मदद से groww उपभोक्ता पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन ऋृण, गोल्डन लॉन और भी कई तरह का ऋृण के लिए आवेदन कर सकता है.
आज से कई साल पहले यह सिर्फ स्टॉक मार्केट पर काम करता था जिसके बारे मे हर एक व्यक्तियों को पता है मगर अभी यह कई बैंकों के साथ छोडकर देशवासियों को कम इंटरेस्ट पर कई प्रकार के लोन प्रभावित करा रहे हैं इसे अंदाजा लगता है कि यह एक स्टॉक मार्केट के साथ-साथ Finserv एप्लीकेशन भी है।
groww app se loan kaise le?
groww app se loan details?
एप्लीकेशन का नाम | groww app |
उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
लोन का प्रकार | Instant Personal Loan |
लोन राशि | 10,0000 से लेकर 10 लाख तक |
दस्तावेज | स्थाई प्रमाण पत्र, पैन कार्ड |
Groww loan | यहां क्लिक करें |
groww app से कितना तक का लोन मिल सकता है?
ग्रे ऐप ने सभी युक्तियों को ₹1,00000 से ₹10,00000 तक का लोन की अनुमति करता हैं किन्तु डिपेंड करता है कि व्यक्ति सिबिल Score किया है और वह वही से Loan तो नहीं प्राप्त किये हैं. अन्यथा आप ऑनलाइन amount सेलेक्ट करते है तो उसके हिसाब से ही ऋृण राशि दिया जाता है इसके अलावा कुछ नियम भी है जिसे हर एक व्यक्ति को फॉलो करना है।
groww app से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है?
groww app मैं लोन राशि जमा करने के लिए 12 महीने से 30 साल तक टाइम दिया जाता है इसके अंदर आप किस्त बया किस्त प्रति महीना जमा कर सकते हैं अन्यथा आप ऑटो payment bill जोड़ सकते हैं इससे आपके बैंक अकाउंट से EMI pay होता रहेगा.
अगर आप एक बार में ही लोन राशि जमा कर देते हैं तो आपको उतना ही ब्याज लगेगा जितना कि आप लोन राशि प्राप्त किये है इसमें कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं होंगे या आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप एक बार में ही जमा कर देंगे या फिर किस्त में देते हैं।
groww app मे कितना ब्याज दर लगेगा?
देखिए, यह निश्चित करता है कि groww app आपको किस बैंक के माध्यम से राशि दिलाता है क्योंकि खुद groww app अपने कस्टमर लोन नहीं देती है बल्कि यह दूसरे बैंक से पार्टनरशिप होकर व्यक्तियों को प्रोवाइड कराती है तो ऐसे में डिपेंड करता है कि वह किस बैंक के माध्यम से आपको ऋण प्रदान कर रहे हैं उसे तो कहा जाता है कि पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए 6.50% से 15% तक लग सकता है।
उदाहरण
दोस्तों मान लीजिए आपने ₹1,00000 रुपए का पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। जिसमें आपको 6.50% ब्याज दर लगता हैं इसकी Processing Fee: ₹0 हो, तो इससे आप 2 साल के अंदर भुगतान करना चाहते हैं. इसमे आपको ₹4,455 रुपए हर महीने EMI भुगतना करना होगा। इसके अलावा आपको लोन close सर्विस के लिए pay नहीं करना होगा. Personal loan EMI calculator
- Loan Amount: ₹1,00000
- Duration: 24 p/m
- Interest rate: 6.50%
- Processing Fee: 0
- P/m EMI pay : ₹4,455
- Total interest payable: 24 M = ₹6,911
- Payment Amount: ₹100000
- Total payable: ₹100000+ ₹6911= ₹1,06,911
groww app से लोन लेने में कौन-कौन सा दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- Payments स्लिप
groww app से लोन कौन-कौन ले सकते हैं?
ग्रोव एप से कोई व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकता है जिसके पास प्रमाण पत्र और वह एक भारतीय नागरिक है इसके अलावा कुछ ऐसे बेसिक विकल्प होना चाहिए।
- हर महीने सैलरी आनी चाहिए।
- एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
- 18 से ज्यादा उम्र होने चाहिए।
- ग्रो एप्स में अकाउंट होना चाहिए।
यह तो हुई लोन लेने के बारे में, लेकिन अब जानते हैं कि आखिर इन से लोन कैसे मिलेगा और अप्लाई कैसे करें. इसके लिए सबसे पहले हमें groww एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना होगा. यदि पहले से है तो ठीक है अगर नहीं है तो नीचे स्टेप बाय स्टेप देखें और उसके नीचे अप्लाई करने के बारे मे जाने।
groww app पर अकाउंट कैसे बनाएं?
पहली चरण : हम आपको groww loan app में अकाउंट बनाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं ताकि बिना कोई चार्ज के अकाउंट बनाकर तैयर हो जाये. इसमें भी आपको कोई फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप 2 से 3 मिनट के अंदर अकाउंट ओपन कर लेगे. जिसके बाद आप लोन के लिए apply कर सकते हैं। मगर इससे पहले अपने फोन में इंस्टॉल कर ले।
- सबसे पहले आपको groww एप ओपन करे।
- अब गूगल अकाउंट से या ईमेल आईडी से लॉगिन करे।
- अपना पिन सेट कर लेना है या फिर फिंगरप्रिंट भी सेट कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको कंपनी फॉर अकाउंट सेटअ बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको ट्रेडिंग एक्सपीरियंस का ऑप्शन देखने को मिलेगा. मतलब आपका कितने साल का एक्सपीरियंस है या नहीं है आप yes या no पर क्लिक कर सकते हैं।
- अब सेल्फी के ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिसमें कि आपको एक अपना आगे से सेल्फी ले लेना है
- आपको अपना पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना है अगर आप पहले से ही अपने गैलरी में पैन कार्ड का फोटो खींच कर रखे हैं तो आप वहां से जाकर के पैन कार्ड का फोटो अपलोड कर सकते हैं या फिर आप डायरेक्टली कैमरा से फोटो क्लिक कर सकते हैं।
- Pan कार्ड का डाक्यूमेंट्स आईडी नंबर को इंटर करे।
- इसके बाद आपके सामने कौन लेशंस का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा मतलब आपका अकाउंट बन चुका है।
इतना करते ही आपके खाता 24 घंटे के अंदर चालू हो जायेगा. जिसके बाद लोन के लिए apply कर सकते हैं. हालांकि आपको बता दूं कि 24 घंटा का समय नहीं लगेगा कुछ ही समय के बाद अकाउंट सक्रिय हो जाता ह।
Groww app मे Loan Apply Online?
- सबसे पहले आपको groww ऐप को ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद नीचे की ओर आपको Loan टैब पर क्लिक कर देना है।
- लोन पर क्लिक करते ही आपके सामने ऊपर की ओर अमाउंट दिखाया जाएगा जिसमें कि आप जितना लोन लेना चाहे उस पर उतना भर दे।
- आगे की ओर बढ़ जाए इसके बाद आपको अकाउंट में वह बैलेंस चला जाएगा।
निष्कर्ष :- आज हमने सीखा groww app se loan kaise le. ऋृण कैसे ले और कितना मिल सकता है और कितने दिनों के लिए मिल सकता है. आशा है कि इस लेख में जितने भी जानकारी शेयर किए. वह सभी आपके लिए महत्व रहा होगा. इस लेख मे groww loan app के संबंधित संपूर्ण जानकारी साझा किये.
तो उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए इंपोर्ट रहा होगा.इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी यहां से पर्सनल लोन की जानकारी प्राप्त कर सके और आपको पार्टी दे सके।
इसे भी देखे :-