UCO Bank atm card block : स्वागत है आपका फिर से एक नए पोस्ट में, आज के इस लेख में हम जानेंगे कि अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करते हैं। जी हां दोस्तों, यदि आपका भी कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है।
तो यह जानना जरूरी है, क्योंकि खाते से पैसा गायब हो सकता हैं। तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है।
हम लोगों को पता है कि आज के वक्त में हम पैकेट में ही डेबिट कार्ड लेकर चलते हैं कुछ लोग तो मोबाइल में ही काट को रखते हैं। ताकि वक्त आने पर पैसा भुगतान कर पाई।
मगर कुछ गलतियों के कारण हमारा कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है। इस स्थिति में हमारे खाते से पैसा निकालना काफी आसान हो सकता है, मगर कई ऐसे व्यक्ति हैं जिनका डेबिट कार्ड दोस्त ले लिया है।
अभी सोच रहे हैं कि वह कार्ड से पैसा निकाल ना ले। जिसके कारण कम समय के लिए बंद करना चाहते है। तो यह बिल्कुल ही आसान है, बस उन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जाने की आवश्यकता है। मगर उससे पहले हम आपको बता दूं,
कि यदि आप परमानेंटली बंद करवाना चाहते हैं तो इससे आपका डेबिट सभी दिनो के लिए बंद हो जायेगा। यदि आप कुछ समय के बंद करवाना चाहते हैं, तो temprealy कर सकते हैं।
Contents
यूके बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की प्रक्रिया?
बैंक हमे कई विधि के द्वारा कार्ड बंद करने का ऑप्शन दिया है मगर कम खाता धारक है जो उन सभी के बारे में जानते है हो सकता है कि आप में से कई जानते होंगे।
- कस्टमर केयर के मदद से ब्लॉक करवा सकते है ।
- मोबाइल बैंकिंग से कर सकते हैं।
- S.M.S बैंकिंग से कर सकते हैं।
- बैंक शाखा प्रबंधक से करवा सकते है।
- नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
Uco का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करवाएं। UCO Bank atm card block?
आप भी समय और दौर भाग वक्त बचाना चाहते है। तो आपके पास कई विकल्प है, जिनमे से कॉल प्रक्रिया आसन है। यूको बैंक अपने खाता को कस्टमर केयर नम्बर दिया है जिस पर कॉल करके debit कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।
- सबसे पहले किसी भी फोन से 18001030123 इस नंबर पर कॉल करें।
- अब अपना भाषा सेलेक्ट करे। जिसमें कि आप हिंदी या इंग्लिश भाषा चयन कर सकते हैं।
- इसके बाद 3 या 9 बटन दबाए।
- अब आपके कुछ जानकारी पूछे जायेंगे। जेसे कि नाम और अकाउंट नंबर।
- उसके बाद एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देगे।
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने से पहले, अपने खाता विवरण, और व्यक्तिगत पहचान की जानकारी जैसे कि नाम, जन्म तिथि, पता, आदि मौजूद होनी चाहिए। इसी दौरान आपके खाते से डेबिट कार्ड हटाये जायेगे।
How to block UCO bank ATM card if lost in hindi?
- अपने बैंक से लिंक मोबाइल से मैसेज भेजना है।
- फोन में मैसेज ऐप खोलें।
- मोबाइल नंबर में 9230192301 दर्ज करें।
- नीचे बॉक्स में HOTspace > xxxx कार्ड का लास्ट 4 अंक नंबर लिखे।
- यानि HOT 1234.
- अब भेज दे।
यह संदेश बैंक टीम तक चला जायेगा। इसके बाद वहलोग verify करेगे। उसके अंतराल में ब्लाक कर देगे।
UCO mobile banking से एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें?
M बैंकिंग हमारे लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। जिस तरह से हम मोबाइल बैंकिंग के द्वारा एटीएम पिन बनाते थे और एटीएम पिन चेंज करते थे। इसके अलावा खाते का पैसा देखते थे। उसी तरह से कार्ड मैनेज कर सकते हैं। अब तो कार्ड को ब्लाक भी कर सकते हैं।
- यूको mbanking ऐप खोलें।
- अब mpin डालकर लॉगिन करें।
- नीचे manoge card पर क्लिक करें।
- Debit card hotlist ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब ब्लॉक ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद tpin डाले।
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर कार्ड ब्लॉक सक्सेसफुली का नोटिफिकेशन दिखाईं देगा। यहां पर आपको बताना चाहूंगा कि यदि आप कुछ समय के लिए बंद करना चाहते हैं। तो temprealy ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आपका कार्ड चालू भी हो सकता है यानी जब चाहे तब enbale कर सकते है।
निष्कर्ष : हम उम्मीद करते हैं कि UCO Bank atm Card block कैसे करें। यह पोस्ट पढ़ने में अच्छा लगा होगा। आज जितने भी स्टेट साझा किया। वह हर एक यूनियन बैंक के लिए इंपॉर्टट था हालांकि आप इनमें से किसी भी विधि के द्वारा घर बैठे बंद कर सकते हैं। यदि आप को बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी पूछनी हो तो कमेंट करके बता सकते है।