Fino bank ka atm pin kaise banaye mobile se : ऐसे कई व्यक्ति हैं जिनका खाता फिनो बैंक में है। सायद आप भी इस बैंक का ग्राहक हैं और अपको डेबिट कार्ड मिला है। मगर उसे चालू नहीं कर पाये हैं। तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
देखें, यह ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक है आपको इनके बारे में पता ही होगा कि किनी काफी कम ब्रांच है। किन्तु डिस्ट्रीब्यूटर काफी अधिक है यह एक ग्रामीण क्षेत्रों बैंक में उपस्थित है इनके कई डिस्ट्रीब्यूटर अलग-अलग राज्यों में भी मौजूद है।
इस दौरान बैंक का एटीएम मशीन कम ही जगह पर उपलब्ध है जिस स्थिति में कस्बे, मोहल्ले में नही के बराबर है। ऐसी परिस्थिति में हर एक खाताधरक स्वयं कार्ड को चालू नहीं कर सकता हूं। हलाकि अपने कई बार अपने शहरों में इस तरह का एटीएम मशीन खोजने की कोशिश किए होगे। मगर पता नहीं चला होगा।
तो मैं आपको बता दूं की एटीएम कार्ड एक्टिव करने के लिए आपको नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर प्रवेश करना है वही व्यक्ति आपका कार्ड चालू कर सकता है यदि आप एक डिस्ट्रीब्यूटर ग्राहक सेवा केंद्र उपभोक्ता है तो नीचे दुसरे विकल्प को फॉलो करें।
Fino bank ka atm pin kaise banaye mobile se?
अब तो हर एक व्यक्ति समय के साथ पैसा भी बचाना चाहता है और आप में से कई ऐसे फिनो यूजर होंगे, जिनका मोबाइल बैंकिंग चालू होगा, जिसके मदद से सभी विकल्प देखते हैं और रिक्वेस्ट करते हैं। हालांकि मोबाइल बैंकिंग आज के समय में महत्वपूर्ण तो है और समय भी बचाते हैं। तो यदि finopay सक्रिय है तो आप घर बैठे फिनो बैंक के एटीएम कार्ड से चालु कर सकते है।
- Mobile मे Fino pay ऐप खोलें।
- जिससे ही खोलतेहै तो Mpin पूछा जायेगा, उसे डाले।
- अब मोबाइल बैंकिंग खुल जायेगा, इसके बाद निचे My account पर क्लिक करना है।
- इसके बाद काफी सारे ऑप्शन मौजूद रहेंगे, तो उनमें से Your कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Pin generation का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
- कितना करने के बाद एटीएम कार्ड का cvv नंबर डाले, यह आपके न्यू एटीएम कार्ड के बेक मे रहता हूं।
- एटीएम कार्ड का Expiry समय डाले।
- अब कन्फर्म पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आयेगा, उसमे 4 अंक का न्यू एटीएम पिन डालना है।
- अब continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद हमारा एटीएम पिन बन जायेगा।
Fino bank ATM pin generation online ?
फिनो पेमेंट्स बैंक एटीएम सेवाओं सहित कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। अपने फिनो बैंक के एटीएम कार्ड के लिए एक पिन जनरेट करने के लिए, आपको आमतौर पर इन चरणों का पालन करना होगा।
- फ़िनो पेमेंट्स बैंक की शाखा पर जाएँ। अपने क्षेत्र में निकटतम फ़िनो पेमेंट्स बैंक शाखा का पता लगाएँ।
- अपना एटीएम कार्ड साथ रखें।
- शाखा प्रतिनिधि से संपर्क करें। एक बार जब आप शाखा में हों, तो ग्राहक सेवा डेस्क या नामित एटीएम अनुभाग में प्रतिनिधि से संपर्क करें।
- पिन जेनरेशन के लिए अनुरोध कि एटीएम कार्ड के लिए एक नया पिन जनरेट करना चाहते हैं।
- बैंक की आवश्यकताओं के आधार पर आपको पहचान दस्तावेज प्रदान करने या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से अपनी पहचान सत्यापित करने की आवश्यकता हो सकती है।
- अपना पिन सेट करें। पिन सेट करने के लिए प्रतिनिधि द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करें।
- आपका पिन जनरेट होने के बाद, प्रतिनिधि उपयोग के लिए आपके एटीएम कार्ड को सक्रिय कर देगा।
फिनो बैंक एटीएम चालु कैसे करें?
अक्सर देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति नजदीकी सीएसपी में ही खाता खुल आते हैं, मगर कुछ ऐसे भी युवक है जो ऑनलाइन ही खाता खोल लेते हैं ऐसे तो फिनो जीरो बैलेंस पर ग्राहकों को खाता खोलने की ऑप्शन देता है।
आज भी कई लोग इनके खाताधारक है। हमने काफी समय से यह नोटिस किए हैं कि बैंक डेबिट कार्ड प्रोवाइड कराती है मगर कार्ड चालू करने की कम विकल्प देती हैं हालांकि इसके काफी कम बैंक ब्रांच है।
जिस वजह से फीचर नहीं दे पाते हैं तो ऐसे में कार्ड तभी सक्रिय कर सकते हैं जब आपका डिस्ट्रीब्यूटर कार्ड को एक्टिव करेगा। यदि आप एक डिस्ट्रीब्यूटर है तो नीचे बताए गए हर एक स्टेप को ध्यान पूर्वक देख ले।
बस इसके लिए डिस्ट्रीब्यूटर को pin pad ATM device और फिंगर डिवाइस fino बैंक से लिंक कर देना है। अब आपको mobile से या Computer से micro device को जोड़ लेना है।
- Fino payment bank मे login करे।
- ग्राहक का मोबाइल नंबर डालें, सर्च पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने खाता धारक का खाता नंबर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
- Mobile screen पर Quick Links का tab दिखाई देगा. तो उसमे Services request पर क्लिक करे।
- अब दुसरे ऑप्शन मे बैंक Debit card PIN generation का ऑप्शन दिखाईं देगा, उस पर क्लिक करे।
- जितने भी T&C आते हैं उन सभी में टिक मार्क लगाये।
- इसके बाद अपको mico डिवाइस होगा, उसी pin pad device मे एटीएम को स्वाइप करे।।
- अब खाताधारक से न्यू PIN दर्ज करवाई, इसके बाद Enter बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद दुबारा PIN दर्ज करवाई।
- कितना करने के बाद Enter बटन पर क्लिक करे।
- कुछ ही समय के बाद खाता धारक का फिंगर मांगेगा। तो फिंगर लगाएं।
अब उस व्यक्ति का डेबिट कार्ड चालू हो जाएगा, इसके बाद उस व्यक्ति को कार्ड दे सकते हैं। अब वह खाताधारक कहीं भी उपयोग कर सकता है तो इसी तरीका से किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से कार्ड चालू करवा सकते हैं। यदि आप स्वयं डिस्ट्रीब्यूटर है तो इसी विधि से अन्य व्यक्ति का एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं।
फिनो बैंक का एटीएम का पिन कैसे बनाएं?
अगर आप Atm मशीन के जरिए अपना debit कार्ड का पिन बना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने करीबी फीनो एटीएम मशीन में प्रवेश करे।
- इसके बाद मशीन में कार्ड को डाले।
- अपने अनुसार भाषा चयन करे।
- जिसके बाद नया PIN बनाने के लिए Pin Generate के ऑप्शन के बटन पर क्लिक करें।
- अब अपना खाता नम्बर दर्ज करें।
- इसके बाद registration मोबाइल नम्बर डाले।
- फ़ोन पर एक OTP आयेगा, उसे दर्ज करें।
- इसके बाद confirm बटन पर क्लिक करें।
- अब जो भी पिन रखना चाहते हैं वह पिन डाले।
- दुबारा वही पिन डाले।
- सही बटन पर क्लिक करें।
मगर आपको बताना चाहूंगा कि आज के वक्त में इनके काफी कम एटीएम मशीन है हो सकता है कि आपके शहर में मशीन ना हो तो इस स्थिति में आप चिंतित नहीं करनी है बस आपको करना यही है कि नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर जाना है यानि आप जहां पर खाता खुलाए है वहा पर जाए और स्वयं कार्ड को चालू करवा ले।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में हमने जाना कि Fino bank ka atm pin kaise banaye mobile se. यह जाने, उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको डेबिट कार्ड पिन से संबंधित जानकारियां मिल पाई होंगी।
यदि आप ऑफलाइन बिल भुगतान करना चाहते हैं तो आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है। वहीं अगर आप ऑनलाइन pin बनाना चाहते हैं, तो अपको मोबाइल बैंकिंग का सहारा लेना होगा। यदि बैकिंग नही इस्तेमाल करते हैं। तो नजदीक डिस्ट्रीब्यूटर प्रवेश करें। यदि आपको लेख पसंद आया हो, तो इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़ें :-